शाह अल्वी की नैंनवा बैठक सम्पन्न

Sufi Ki Kalam Se

बूंदी न्यूज : 05 दिसम्बर 2021 को प्रदेश प्रमुख महासचिव राज.यूथ अशरफ शाह साहब के निर्देशन पर
बूंदी जिला अध्यक्ष सरफुद्दीन शाह के नेतृत्व में
नैनवा तहसील में शाह अल्वी एसोसिएशन नेनवा के नेतृत्व में कॉमहित के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई ।

मीटिंग में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी एडवोकेट शाक़ीर शाह साहब ,प्रदेश अध्यक्ष इकबाल रीगल साहब व प्रदेश अध्यक्ष यूथ ऐजाज़ शाह साहब विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रमुख महासचिव यूथ अशरफ शाह साहब,
प्रदेश महासचिव व बूंदी प्रभारी मुख्तार शाह,कोटा जिला अध्यक्ष हनीफ शाह
दौसा जिला प्रभारी अनवर शाह आजाद,मुख्य सलाहकार दौसा अजीज शाह कोहिनूर, दौसा जिला अध्यक्ष सलीम शाह, बूंदी जिला अध्यक्ष सरफुद्दीन शाह,ब्लॉक अध्यक्ष नेनवा मुराद शाह,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष, बुंदी जिला उपाध्यक्ष, बुंदी जिला प्रवक्ता, व नैनवा की ब्लॉक कार्यकारिणी व समाज के जिम्मेदार, युवा एवम बुजुर्ग मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष यूथ ऐजाज़ साहब ने कहा कि एडवांस कोचिंग क्लासेज से जुड़कर कॉम के बच्चों को कम्पीटिशन तैयारी करवाये, जिसमें एसोसिएशन के द्वारा 50 प्रतिशत फीस वहन की जा रही है। होस्टल को लेकर भी कोटा इंतजाम करने की कोशिश की जा रही है, जो इंशाअल्लाह दिसम्बर में पूरी कर ली जाएगी और होस्टल NGO से बातचीत की जा रही ह सबसे कम कीमत में मात्र 1600 रुपए महीने में होस्टल के रूम उपलब्ध करवाए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष साहब ने आगे कहा कि बहुत जल्दी ही राजस्थान में IAS IPS RAS RJS की तैयारी के लिए कोचिंग व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी जिसमें समाज के बच्चे को फ्री कोचिंग दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।


मीटिंग का मुख्य विषय एजुकेशन व समाज मे फेल रही बुराइयों को खत्म करने का रखा गया। सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे और समाज को जागरूक करने का प्रण किया गया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!