अंता की चिल्ड्रन क्लब ने बारां फुटबाल क्लब को दो गोल से किया पराजित
—————————————————————–
प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बच्चो को किया सम्मानित
—————————————————————-
@गेस्ट रिपोर्टर उस्मान खान न्यूज
अंता 9 फरवरी – बारां जिला फुटबाल संघ द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल कोचिंग कैंप में 14 वर्षीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें अंता चिल्ड्रन फुटबॉल क्लब ने बारा फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया , अंता की ओर से अलाप खान व मोहम्मद शाद ने एक-एक गोल किए । मैच के मुख्य अतिथि राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह थे । उन्होंने बच्चो को सम्मानित करते हुए कहा कि फुटबाल का खेल आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है । छोटे बच्चों की प्रतियोगिता के आयोजनों से वहां प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है । जो हमारे जिले व राज्य सहित देश का फुटबाल का भविष्य हो सकती है , जरूरत है उन्हें तलाशने एवं निखारने की । इस अवसर पर राजस्थान फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, फुटबाल संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज अज्जू, जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह, हाजी अब्दुल सलाम, देवेंद्र भार्गव, शाहिद हुसैन पीईटी , नासिर खान आदि मौजूद थे ।
8 thoughts on “अंता की चिल्ड्रन क्लब ने बारां फुटबाल क्लब को दो गोल से किया पराजित”
Comments are closed.