यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सौपा ज्ञापन (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)
पाटोदी:- गत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद द्वारा इस्लाम मजहब के पैगंबर मोहम्मद( स. अ. व.) साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने, झूठे व गलत आरोप लगाने, अमर्यादित टिप्पणी करने के खिलाफ आज पाटोदी में पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र के युवाओं ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम का उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में मुस्लिम समाज के युवाओ ने बताया कि इस तरह के बयान भारत देश की एकता और गंगा -जमुनी तहजीब के खिलाफ है ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए जिस तरह की भाषा का प्रयोग यती नरसीमानंद ने किया है और जिस तरह तथ्यों के साथ झूठ को मिलाना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला बयान यतीम आनंद ने दिया है वह बर्दाश्त के बाहर है। शीघ्र ही उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा ऐसी गलती कोई व्यक्ति ना करें। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजी मूसे खान खालत, नवोडा बेरा सरपंच रोशन अली, बड़नावा के पूर्व सरपंच युसूफ खान, शेरखान रिछोली, इलियास राजड, सत्तार शाह, शकूर खान मंगलिया, नाथू कुरैशी, हरुण शाह, भीखू शाह, फिरोज छिपा, सिकंदर सायल, मिरू शाह, पठान कलर,अनूस राजड़,इंसाफ खा, हैदर अली,सहित कई लोग मौजूद रहे।
18 thoughts on “यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सौपा ज्ञापन (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर)”
Comments are closed.