रविदास की जयंती मनाई
पाटोदी, बाड़मेर
(गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई)

Sufi Ki Kalam Se

रविदास की जयंती मनाई
पाटोदी, बाड़मेर
(गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई)

पाटोदी के स्थानीय समाज कल्याण छात्रावास में आज रविदास की जयंती मनाई गई और उस अवसर पर रविदास जी के विचार और उनके जीवन दर्शन पर चर्चा की गई ।व उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने समाज और अपने देश से कुरीतियों को मिटाते हुए विकास की तरफ और शिक्षा की तरफ ले जाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रुकमा देवी, पंचायत समिति सदस्य व पूर्व प्रधान रशीदा बानो, पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार शिक्षाविद हेमाराम विराच, लक्ष्मण लोहिया, मांगीलाल परिहार ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस सभा में पूर्व प्रधान रशीदा वानो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।कहा कि रविदास साधारण परिवार में पैदा होकर भी असाधारण प्रतिभा वाले व्यक्ति थे।तथा वे एक संत,महान विचारक,समाज सुधारक, और बहुत दयालु व्यक्तित्व के धनीथे। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा आडंबर का विरोध किया ।और अपने विचारों से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया हमें भी उनसे सबक लेते हुए अपने आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा के सुधार में लग जाना चाहिए जब तक शिक्षा नहीं होगी तब तक हमारा समाज हमारा गांव और हमारा देश विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ पाएगा। मास्टर मांगीलाल ने रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया उन्होंने हमेशा समाज में चल रही कुरीतियों और आडंबर का विरोध किया। और अपने शब्दों और विचारों से समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने हमेशा कड़वी, लेकिन सच्ची बात कही। आज भी उनके विचार हमारे लिए प्रेरणादायक हैं। और हमें अपने जीवन के लिए बहुत ही जरूरी ज्ञान उनके जीवन को देखकर मिलता है आज शिक्षा के बल पर ही हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं और संत के जीवन के बारे में पढ़ रहे हैं देख रहे हैं और सुन रहे हैं अगर शिक्षा ना होती तो हमारा समाज आज इस स्थिति तक नहीं पहुंचता। इस दौरान कंवरली- सूरज बेरा सरपंच राज परिहार, राजूराम विराच, उप सरपंच शौकीन शाह, वागा राम गर्ग, शकूर खान, लूणाराम जीनगर, गजाराम वेगड़, राणाराम जीनगर,दल्ला राम , गंगाराम जयपाल, कुंदन मल जीनगर, मदनलाल गुर्जर चुतराराम, चंपालाल बारूपाल, घेवाराम बॉस, चंपालाल विराच, मुकेश कुमार जीनगर, इकबाल शाह नसीर खान, सत्तार साह, सहित कई लोग मौजूद रहे।

गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “रविदास की जयंती मनाई
पाटोदी, बाड़मेर
(गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई)

  1. Pingback: bossa nova piano
  2. Pingback: official source
  3. Pingback: sex 2024

Comments are closed.

error: Content is protected !!