राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम रही उपविजेता
टूर्नामेंट में जयपुर के ताबिश एवं अरीब ने दिखाया कमाल
जयपुर: टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में 6वीं राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का 19 से 23 अक्टूबर 2021 तक मथुरा में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम उप विजेता रही। लगातार 5 मैच खेलते हुए राजस्थान की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला 23 अक्तूबर को केरल की टीम से हुआ। फाइनल में केरल की टीम विजेता रही एवं राजस्थान को उपविजेता पदक से संतोष करना पड़ा। राजस्थान टीम की और से जयपुर के सांगानेर निवासी अरीब अख्तर एवं ताबिश अख्तर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदोलत टीम को फ़ाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पूरे टीम में तबिश अख्तर सबसे युवा खिलाड़ी थे उन्होने फ़िल्डिंग में बड़ा उम्दा प्रदर्शन किया।फ़ाइनल मैच के बाद प्रतियोगिता के विजेताओं व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आसाम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
12 thoughts on “राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम रही उपविजेता (गेस्ट रिपोर्टर फरहान ईसराईली जयपुर)”
Comments are closed.