ग्राम पंचायत सीसवाली में covid-19 समीक्षा बैठक
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 12 मई। एसडीओ मांगरोल ने कस्बे का निरक्षण कर लोक डाउन की अवेहलना करते हुए पाए जाने पर एक किराना की दुकान को सीजकर व्यापारी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरन्टीन सेंटर पहुंचाया गया। समय अवधि के बाद भी दुकान को खोलकर सामान दिया जा रहा था। उसके बाद ग्राम पंचायत सीसवाली में ग्राम पंचायत सीसवाली में covid-19 समीक्षा बैठक ली। बैठक में एसडीओ शत्रुधन गुर्जर मांगरोल, विकास अधिकारी मजहर इमाम अंता, सरपंच एम इदरीश खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ आर बी मीणा,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजाराम मीणा,थाना अधिकारी किरदार अहमद, कानूनगो बंसीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी बंटी कुमार मेघवाल, हल्का पटवारी शंभू दयाल स्वामी, कनिष्ठ सहायक उपखंड कार्यालय नरेश कुमार नागर मांगरोल पंचायत कनिष्ठ सहायक रघुवीर मेघवाल, पंचायत सहायक सचिव मनोज कुमार, पंचायत सहायक प्रमोद कुमार नामा, रामपाल नामा सहित समस्त बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही तिसाया व कनाडा में भी समीक्षा बैठक ली गयी।
9 thoughts on “ग्राम पंचायत सीसवाली में कोविड-19 की समीक्षा बैठक
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.