शिक्षकों को बीएलओ सहित अन् गैरशैक्षणिक कार्यों से मुक्ति के लिए क्षेत्रीय विधायक को दिया ज्ञापन (इटावा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति के लिए क्षेत्रीय विधायक को दिया ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा इटावा व बीएलओ संघर्ष समिति इटावा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के लिए इटावा आगमन पर क्षेत्रीय विधायक श्री राम नारायण जी मीणा को आज ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देते समय पूर्व अध्यक्ष धनराज मीणा ने विधायक महोदय बताया कि RTE के नियमानुसार बीएलओ कार्य पूर्ण रूप से गैर शैक्षणिक कार्य है और वर्ष पर्यंत चलने वाला कार्य है, इससे अध्यापक शिक्षण व्यवस्था से पूरी तरह दूर हो जाता है तथा यह विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के साथ कुठाराघात है। इस पर विधायक महोदय ने धैर्य पूर्वक समस्या सुनी तथा राज्य सरकार से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंभू दयाल बैरवा, उप शाखा मंत्री ओम प्रकाश प्रजापति, बाबूलाल बलवानी, बीएलओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बृजमोहन बैरवा ,महावीर मीणा, धनराज मीणा, प्रेम प्रकाश बेरवा, सूरजमल बैरवा, समीउल्लाह खान, दौलत राम नागर, कालू लाल मीणा ,रामनिवास बैरवा, लक्ष्मण आर्य, महेंद्र कुमार मीणा, दुर्गा शंकर प्रजापति ,सूर्य प्रकाश नामा ,मुकेश बैरवा ,नंदकिशोर बैरवा, नगर शिवराज बैरवा, हरि प्रकाश मीणा सहित अनेक शिक्षक साथी मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

47 thoughts on “शिक्षकों को बीएलओ सहित अन् गैरशैक्षणिक कार्यों से मुक्ति के लिए क्षेत्रीय विधायक को दिया ज्ञापन (इटावा न्यूज़)

  1. great put up, very informative. I’m wondering why the opposite specialists of this
    sector don’t realize this. You should continue your writing.
    I am sure, you have a huge readers’ base already!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!