महायज्ञ और पूर्णाहुति का आयोजन 5 को
कस्बे के धार्मिक स्थल श्री बालाजी भटेडी धाम में महायज्ञ और पूर्णाहुति आयोजन 5 जून से शुरू होगा।
बालाजी भटेडी धाम एवं श्री मद भागवत गोशाला समिति से प्राप्त जानकरी के अनुसार
दिनांक 5 जून से 9 जून तक श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महायज्ञ और पूर्णाहुती महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां लंबे समय से जारी है। तैयारियो के मध्येनजर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है । आज आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को समिति ने अंतिम रूप दिया और सभी को जिम्मेदारियों से अवगत करवाया। साथ ही समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।
14 thoughts on “महायज्ञ और पूर्णाहुति का आयोजन 5 को”
Comments are closed.