सीसवाली के पीड़ित परिवारों ने ज्ञापन दिया
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।सीसवाली नगर मंडल के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर बारां के नाम नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज सीसवाली को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में पीड़ित परिवारों ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण के नाम पर दुकानें तोड़ी गई।पीड़ित दुकानदारों के साथ भेदभाव किया गया। पीड़ित दुकानदार बेरोजगार हो गए।इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित दुकानदारों ने उचित मुआवजे की मांग की। सीसवाली भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर बोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक मीणा,उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी,मंडल महामंत्री भाजपा लक्ष्मीचंद सैनी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री विनय खटीक,भाजपा नेता नरेश गोयल, डायरेक्टर बनवारी बैरवा, महावीर कहार, गिराज नागर, ओबीसी मंडल महामंत्री आयुस नागर के साथ नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज सीसवाली को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सीसवाली कस्बे में चोडाईकरण के नाप पर नाम में भेदभाव करके अपने आदमी को बचा लिया। और हमारे लगभग 70 साल के कब्जे वाले मकान व दुकान को तोड़ दिया।यही नही मलबे के ढेर कर नालों को रोक दिया। जिससे बरसात से हमारे बचे हुए मकान गिरने की सम्भावना है। जिससे जान माल का नुकसान होने की सम्भावना भी है। तीन दिनों के अन्दर हमारा समाधान किया जाये नही तो हम आन्दोलन पर उतारू होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये। और आवासीय भूमि आवंटित की जाये।रोड व नालों का निर्माण शीघ्र किया जाये।पीएम आवास के तहत आवास दिया जाए।
best mafia music
calming music
crackling fireplace
1хбет ставка по промокоду http://dentes.ru/news/promokod_240.html промокод 1хбет сегодня
п»їlegitimate online pharmacies india http://indiaph24.store/# Online medicine order
indian pharmacy