नगरपालिका के लिये आवंटित की गयी विद्यालय परिसर के अधीन भूमि का आंवटन निरस्त करने को लेकर ज्ञापन दिया
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)। कस्बे के गणमान्य नागरिको ने नगरपालिका के लिये आवंटित की गयी विद्यालय परिसर के अधीन भूमि का आंवटन निरस्त करने को लेकर जिला कलक्टर बारां के नाम नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज सीसवाली को ज्ञापन दिया।अभी हाल ही मे नगरपालिका भवन निमार्ण कि लिये विद्यालय परिसर में आने वाली भूमि को प्रशासन द्वारा खसरा न. 3436 व रकबा 066 हेक्टेयर को आवंटित कर दिया गया है जबकि यह भूमि सन् 1911 से विधालय के पास थी। तथा कस्बे वासियों के इस परिसर में विद्यालय के निमित काफी रूपया का खर्चा किया गया है।
राउमावि सीसवाली परिसर भूमि में ग्रामीण प्रतियोगिता तथा विधालय के बालको की जिला खेल प्रतियोगिता होती आयी है, तथा कस्बे के सभी विधालयों का सामूहिक रूप से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस मनाया जाता रहा है।राउमावि सीसवाली को केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही पीएम श्री योजना में चयन किया गया है।राउमावि सीसवाली द्वारा जिला कलेक्टर बारां तथा स्थानीय विधायक एवं खनन व गोपालन मंत्री को इस भूमि का आवंटन रद करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी कोई सुनवायी नहीं की गयी। कि इस विद्यालय भूमि का तुरंत प्रभाव से आवंटन रद किया जावे साथ ही नामान्तरण भी नहीं खोला जाये। उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिवस के अंदर अंदर इस आवंटन को रद नहीं किया गया तो कस्बेवासियो को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा नेता भगवती प्रसाद गौतम,ओम प्रकाश मेडतवाल, शिवप्रसाद खंडेलवाल,व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल,भाजपा नेता विनय वर्मा,ओम नागर, लक्ष्मण सिंह हाडा, सुरेंद्र सिंह हाडा,भाजपा नेता दिनेश सोनी, पप्पू माली, किशन यादव,भाजपा नेता श्यामलाल सोनी,भाजपा नेता सत्यनारायण सोनी एवं कस्बे के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
relaxing piano music
After going over a number of the articles on your site, I really appreciate your technique of writing
a blog. I saved it to my bookmark website list and will be checking back soon.
Please visit my website as well and tell me how you feel.
online shopping pharmacy india https://indiaph24.store/# buy medicines online in india
Online medicine home delivery