हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सीसवाली गुलाबपुरा मोहल्ले से रामदेवरा के लिए 12वीं पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ
यात्रा में हेमन्त सैनी, बनवारी गुर्जर,रिंकू सैनी,तेजकरण सुमन, दिपक सुमन एवं लोकेश सुमन सहित कई यात्री भी रवाना हुए
सभी यात्रियों का माली समाज द्वारा उपतहसील समीप रामदेव जी भण्डारे पर भव्य स्वागत किया व बाबा के जयकारों के साथ रवाना किया स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कई लोग व माताएं बहिने पहुंचे स्वागत के दौरान लक्ष्मीचन्द सुमन,मुकुट सुमन,रामगोपाल सुमन,छोटू लाल सुमन,शिव सुमन,महावीर सुमन,रोहित सुमन,अभिषेक नागर, नरेन्द्र सुमन,लोकेश सुमन,सुरेंद्र सुमन सहित कई लोग थे ।
15 thoughts on “सीसवाली से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रियों का जत्था रवाना”
Comments are closed.