शाह अल्वी एसो. राज. महा. ऐजाज़ शाह के दौरे को लेकर उत्साह
11 अप्रैल को शाह अल्वी एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव ऐजाज शाह हाड़ौती दौरे पर रहेंगे जिसे लेकर संघटन के पदाधिकारियों मे खासा उत्साह है। कोटा,बून्दी,सुल्तानपुर, के दौरे को लेकर कोटा संभाग की समस्त टीमें , जोरशोर से इसकी तैयारी में जुटे हुए है। इस दौरान ऐजाज़ शाह, एसोसिएशन के सीनियर जिला अध्यक्ष जब्बार, कोटा यूथ जिला अध्यक्ष हनीफ शाह,कोटा ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन शाह, बून्दी जिला अध्यक्ष यूथ सरफुद्दीन शाह, झालावाड़ जिला प्रभारी एडवोकेट मारूफ अली शाह, झालावाड़ जिला अध्यक्ष बिलाल शाह, शाह सोशल ग्रुप व फाउंडेशन सोसायटी के प्रवक्ता सद्दाम शाह रजा, व समस्त कार्यकर्ताओ से मुखातिब होंगे ओर एसोसिएशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को सुबह दस बजे तालेड़ा बाईपास पर स्वागत का प्रोग्राम रखा है इसके तुरंत बाद जमीतपुरा मे कुछ थोड़ी देर रुक कर कोटा बुंदी की मीटिंग में शिरकत करने का तय किया गया है।
इस अवसर पर पर प्रदेश महासचिव ऐजाज़ शाह के साथ
प्रदेश महासचिव रहिस शाह, जिला प्रभारी दौसा अनवर शाह आजाद, दौसा मुख्य सलाहकार अजीज शाह कोहिनूर, दौसा जिला महासचिव वाहिद शाह भारती आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी रहेंगे।
22 thoughts on “शाह अल्वी एसोसिएशन के राजस्थान प्रमुख महासचिव, ऐजाज़ शाह के दौरे को लेकर उत्साह”
Comments are closed.