शाह अल्वी संघठन ने, दिल्ली में जाकर किया नवनियुक्त RAS मंजूर दीवान का स्वागत

Sufi Ki Kalam Se

शाह अल्वी एसोसिएशन की राजस्थान टीम ने हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे चयनित मंजूर दीवान का दिल्ली जाकर स्वागत किया। राजस्थान के कोटा (इटावा) से शाह समाज के पहले नवनियुक्त RAS अधिकारी मंजूर अली दीवान साहब का राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष (यूथ) ऐजाज़ शाह के नेतृत्व में शाह अल्वी एसोसिएशन की प्रदेश टीम व जिला स्तरीय टीम के द्वारा साफा व फूलों का पुष्पगुच्छ देकर गर्म जोशी के साथ इस्तकबाल किया गया।

RAS मंजूर अली दीवान ने समाज के सभी साथियों का ओर शाह अल्वी एसोसिएशन के राजस्थान में बेहतर कार्य को सराहा,
ओर उन्होंने कहा है कि समाज के बच्चों  को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा सेंट मदार फाउंडेशन के तहत कोचिंग सिस्टम को तैयार किया जाएगा! ओर शिक्षा के स्तर और बेहतर बनाया जाएगा।
शिक्षा को लेकर ओर शाह समाज के लिए उन्होंने बेहतरीन बात कही।
ये जानकारी प्रदेश प्रमुख महासचिव राज.यूथ ने दी।


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “शाह अल्वी संघठन ने, दिल्ली में जाकर किया नवनियुक्त RAS मंजूर दीवान का स्वागत

  1. Pingback: KIU-Library
  2. Pingback: ขออย

Comments are closed.

error: Content is protected !!