Sufi Ki Kalam Se

शाहाबाद में बालदा ग्राम पंचायत से महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ हुआ (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां)

फ़िरोज़ खान
बारां।
शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाल्दा में आज से राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा बारां ने ग्राम पंचायत बालदा से किया। ग्राम पंचायत बाल्दा में दो दिवसीय चलेगा।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के 23 विभागों द्वारा आमजन हेतु दी जाने वाली सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाया जायेगा। साथ ही महंगाई राहत कैंप में पात्र लाभार्थियों को दस योजनाओं में 105 गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी शाहबाद छत्रपाल सिंह चौधरी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन राजस्व, विद्युत, जलसंसाधन, कृषि एवं पशुपालन, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, शिक्षा विभाग सहित 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारी द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यों को संपादित किया गया। शिविर में प्रधान कान्ति बाई, विकास अधिकारी छुट्टन लाल मीणा, तहसीलदार शिवनारायण रावत, पूर्व उप प्रधान एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ शेख़ आरिफ़, नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर, सीबीईओ सिराज अहमद, सहायक विकास अधिकारी महेश शर्मा, पीईईओ सुरेश गोस्वामी एवं मीडिया कॉर्डिनेटर बृजमोहन गोस्वामी, जगदीश राठौर, दयाशंकर वर्मा एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!