सीकर न्यूज : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की।

Sufi Ki Kalam Se

सीकर न्यूज : शहर के पुरोहित जी की ढाणी में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्म हत्या की।

गेस्ट रिपोर्टर अशफ़ाक कायमखानी की ख़बर

जानकारी के अनुसार पूरा परिवार मानसिक अवसाद में था। माता-पिता और दो बेटियों ने लगाई फांसी। चार माह पहले घर में जवान बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार परेशान था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की ढाणी में गोपाल सैनी के पुत्र हनुमान सैनी उसकी पत्नी तारा सैनी और उनकी पुत्रियां पूजा व अन्नू ने एक साथ फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. शाम को दूध वाले ने जब आवाज लगाई और गेट नहीं खुला तब इस घटना का पता चला। इलाके में घटना के बाद सन्नाटा छाया।
आत्महत्या से पूर्व लिखा सुसाइड नोट
हनुमान ने खुद का बताया आत्महत्या का फैसला। सुसाइड नोट में लिखा हम बेटे के बिना जी नहीं सकते। हम भी दुनिया छोड़कर जा रहे है। बेटे के बिना दुनिया है बेकार। किसी को पुलिस ना करें परेशान।


Sufi Ki Kalam Se

15 thoughts on “सीकर न्यूज : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की।

  1. Pingback: soft music
  2. Pingback: rolex replicas
  3. Pingback: cat888
  4. Pingback: luk666
  5. Pingback: free cams

Comments are closed.

error: Content is protected !!