महिला दिवस पर किया समुदाय जागृति दिवस का आयोजन (इटावा न्यूज)
इटावा कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विधालय में महिला दिवस के उपलक्ष में समुदाय जागृति दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य असलम अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं एवम अध्यापकों द्वारा पोस्टरों का निर्माण कर रैली निकाली गई। व्याख्याता जुगल किशोर सोनी द्वारा बालिका शिक्षा से संबंधित वांछित जानकारी, भावना मीणा द्वारा बालिकाओं से सम्बन्धित ज्वलंत मुद्दों , अध्यापक दिनेश कुमार वैष्णव एवम रूपनारायण नागर द्वारा बालिकाओं को केरियर गाइड लाइन करते हुए प्रशासनिक सेवाओं एवम निजी क्षेत्र में , रामवतार गौड़ एवम शिवप्रकाश मीणा ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं इंजनियरिंग क्षेत्र में रोजगार से सम्बन्धित परामर्श दिया । मनोज मीणा एवम शारीरिक शिक्षक त्रिलोक चंद मीणा द्वारा सायबर सेफ्टी से सम्बन्धित चर्चा की गई।
इस अवसर पर हंसराज महावर, शिवप्रकाश मीणा,बच्छराज मीणा,दिनेश सामर , चेतना मेहरा ,प्रीति शर्मा,शबीना अंसारी, नायाब आब्दी, देवेन्द्र नागर,भुवनेश लखोटिया,विजयशंकर सेन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
14 thoughts on “महिला दिवस पर किया समुदाय जागृति दिवस का आयोजन (इटावा न्यूज)”
Comments are closed.