मागंरोल की इंतज़ामिया कमेटी ने श्योपुर, बड़ौदा बाढ़ पीड़ितों के लिए बर्तन वितरित किए
श्योपुर बाढ़ पीड़ितों के लिए राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से भरपूर मदद भेजी जा रही है जिसमें अगर मागंरोल शहर के योगदान को अग्रणी कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। जमात ए इस्लामी हिंद, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, इंतज़ामिया कमेटी जैसे विभिन्न सामाजिक संघटन के अतिरिक्त मागंरोल शहर के सेंकड़ों युवा पिछले कई दिनों से लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।
इन्तजामिया कमेटी जनरल पंचायत मोमिनान सेवा संस्थान बड़ी हथाई मांगरोल के सदस्यों और पटेल हजरात ने श्योपुर और बड़ौदा के बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र मैं 3000 जोड़ी प्लेट, कटोरी एंव गिलास का वितरण किया। इसी के साथ पंचायत के सदस्य बड़ौदा, शयोपुर मे आई बाढ़ मे जिन लोगों के नुकसान हुए हैं उनको जरूरत का सामान पहुंचाने का लगातार कार्य कर रहे हैं।
पंचायत ने श्योपुर जिले के रुंडी,बजरली,बालापुरा,धनखेड़ा,बिछगावड़ी,छनोद, ललितपुरा,पीपलदा,बडोदा, पाण्डोला, शोयपुर आदि गावों मे बर्तनों का वितरण किया है।
बर्तन बांटने वालो मे पटेल अब्दुल गफूर, हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले , पटेल इक्रामुद्दीन, जाकिर भाई इन्तिजामिया अन्जुमन सदर, असगर अली उर्फ़ सोहैल खान सेकेट्री मोहम्मद इलियास आदि मौजूद थे।
11 thoughts on “मागंरोल की इंतज़ामिया कमेटी ने श्योपुर, बड़ौदा बाढ़ पीड़ितों के लिए बर्तन वितरित किए”
Comments are closed.