राजीव गांधीपैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर और शिक्षाकर्मी करेंगे आंदोलन, बनी रणनीति (राजस्थान न्यूज)
राजस्थान मदरसा पैरा टीचर्स पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक आज क्षत्रियों का मोर्चा बालोतरा में आयोजित हुई इस बैठक मेंपूर्व में सरकार द्वारा आगामी 30 सितंबर तक राजीव गांधी, मदरसा पैरा टीचर्स और शिक्षाकर्मी को नियमित करने का लिखित में वादा किया गया था लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही होती नहीं देख संयुक्त संघर्ष समिति ने 2 अक्टूबर से पुनः दांडी यात्रा जो शमशेर भालू खान गांघी द्वारा उदयपुर में सरकार से समझौता होने के बाद में इस्तगित की गई थी को शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मदरसा पैराटीचर संघ के अध्यक्ष हाजी आजम पठान संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष खेमाराम जी पैरा टीचर संघ के प्रदेश महामंत्री हनुमान सिंह शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के सानिध्य आहूत की गई।बैठक में मौजूद तीनों संघो प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के वादाखिलाफी और ढुलमुल रवैए के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि अगर सरकार ने आने वाले 2 अक्टूबर तक नियमितीकरण का जो वादा घोषणा पत्र में भी किया गया था उसको नहीं निभाती है तो मदरसा पैरा टीचर्स, राजीव गांधी पैरा टीचर्स और शिक्षाकर्मी संघ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन का आगाज़ करेगा, और इसमें प्रदेश स्तर का आंदोलन होगा जो सरकार के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है धनाराम सेन ने बताया कि हमारे द्वारा वही कार्य किया जा रहा है जो कार्य तृतीय श्रेणी का शिक्षक स्कूल में करवाता है लेकिन इन संविदा कार्मिकों को सरकार आठ से नो हजार रुपये देकर इनको में शोषण की चक्की में पीसा जा रहा है और सरकार द्वारा वादा करके सत्ता हासिल करने के बाद इन लोगों का हक को मारा जा रहा है जो अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मदरसा पैरा टीचर्स संघ के जिला अध्यक्ष अधरीम खान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा इस बार जो पश्चिमीम राजस्थान से यह आंदोलन की शुरुआत हुई है। यह नियमितीकरण होने तक आंदोलन जारी रहेगा दौरान संघ के पदाधिकारियों ने आगामी दो अक्टूबर को दांडी यात्रा और आंदोलन की रूप रेखा पर गहनता से विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की। इस दौरान अमीर हसन जैसलमेर गौतम लाल मीणा करौली उदयपुर कमला चौधरी दुर्ग दुर्गा जोधपुर समीम पठान बालोतरा इंसाफ खान सिवाना अनवर खान बाड़मेर दलाराम शिव दीपाराम सीनली सहित कई मदरसा पैरा टीचर्स, शिक्षाकर्मी शिक्षा, राजीव गांधी पैरा टीचर्स संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।
11 thoughts on “राजीव गांधीपैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर और शिक्षाकर्मी करेंगे आंदोलन, बनी रणनीति (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह पाटौदी)”
Comments are closed.