शिक्षा, संगठन व कर्म से ही समाज की तरक्की -जिला प्रमुख (पाटौदी, बाड़मेर न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

शिक्षा, संगठन व कर्म से ही समाज की तरक्की -जिला प्रमुख (पाटौदी, बाड़मेर न्यूज, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं)

जीनगर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
पाटोदी/पाटोदी में जीनगर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महादेव मंदिर के चौक में किया गया।सचिव ने बताया इस कार्यक्रम में जीनगर समाज के विभिन्न श्रेणियों में यथा सरकारी सेवा में नवचयनित युवाओं,भामाशाहो, नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों एव कक्षा 10-12वीं में उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। वही हुकमाराम गोयल, देवाराम पंवार एवम् जेठाराम खत्री को जीनगर समाज रत्न से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला प्रमुख को जीनगर युवा मंडल द्वारा 11 किलो की माला पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहां शिक्षा संगठन और कर्म से ही समाज की तरक्की संभव है और मैंने आपकी समाज में यह तीनों चीजें देखी जो आपके समाज के लिए बेहतर है और आने वाले समय में आपकी समाज में कई सारी प्रतिभाएं उच्च स्थानों पर पहुंचेगी। और जिसका लाभ समाज को अवश्य मिलेगा।सभा को भगवान गहलोत गोविंद राम गोयल, संतोषी जीनगर, डॉ रतन जिंगर, खेराज हुड्डा ने भी संबोधित किया इससे पूर्व कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पंजाब से भेजे अपने संदेश में कहा जिनगर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, और अपनी तरफ से समाज में भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनगर विकास समिति के अध्यक्ष हरीश जीनगर ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान रशीदा बानो, बालोतरा डीटीओ भगवानाराम गहलोत, संपतराज जीनगर प्रधानाचार्य अनिल कुमार जीनगर, जिला परिषद सदस्य रुकमा लोहिया, , पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील, जीनगर विकास समिति बालोतरा के अध्यक्ष गोविंदराम गोयल,उप सरपंच शौकीन शाह, पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर, एमडीएम नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मदनलाल जीनगर, महेश कुमार राठौड़, एस आई प्रकाश जीनगर ने भी शिरकत की।इस दौरान चतुराराम गोयल, लूणाराम गोयल ,मेहराराम गोयल, संपतराज सोनगरा, मुकनचंद सोनगरा, ओमप्रकाश सोनगरा, राणाराम गुजर, नरपत चौहान,दलीचंद एवम् जीनगर समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन तेजाराम गुर्जर ने किया व सभी आगन्तुकों का आभार हरीश जीनगर ने जताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पंजाब से भेजे अपने संदेश में जिनके समाज को शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और अपनी तरफ से समाज में विकास के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “शिक्षा, संगठन व कर्म से ही समाज की तरक्की -जिला प्रमुख (पाटौदी, बाड़मेर न्यूज)

  1. Pingback: spa music
  2. Pingback: jazz cafe
  3. Pingback: ksg 410
  4. Pingback: trustbet

Comments are closed.

error: Content is protected !!