कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन का आज प्रथम चरण संपन्न हुआ, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर

Sufi Ki Kalam Se

कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन का आज प्रथम चरण संपन्न हुआ, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर
पाटौदी बाड़मेर :-पाटौदी ब्लॉक के पंचायती राज शिक्षकों का आज टीकाकरण किया गया। जिसमें 356 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिनमें से 292 कर्मचारियों ने अपना वैक्सीनेशन करवाया । प्रथम चरण के इस कार्यक्रम में वैक्सीनेशन सेंटर पर कर्मचारियों द्वारा हाथों हाथ टीकाकरण किया गया इस दौरान टीकाकरण की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यरत दिखी ।इस कार्यक्रम में कोविड-19 के तहत अपनी सेवाएं दे चुके शिक्षक गणों का आज टीकाकरण किया गया टीकाकरण में पाटौदी की दो टीमें गठित की गई।जिनके प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ अपनी ड्यूटी दी किसी भी कर्मचारी को टीकाकरण के बाद में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होना नहीं पाया गया।

टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह उपाध्याय ने बताया कि टीकाकरण का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शुरू किया गया जो 5:00 बजे तक चला और इसमें कार्यरत कर्मचारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह टीकाकरण संपन्न करवाया टीम प्रभारी अनिल कुमार जीनगर ने बताया आज के कार्यक्रम की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक दे दी गई है और जल्द ही जो आज के इस कार्यक्रम में वंचित रह गए हैं उनको फिर से बुलाया जाएगा और अगले कार्यक्रम में उनका टीकाकरण किया जाएगा और अगला द्वितीय चरण का टीकाकरण भी इसी तरह 28 दिन के बाद में किया जाएगा जिसमें दूसरी खुराक टीकाकरण के रूप में इन कर्मचारियों को लगाई जाएगी टीकाकरण के दौरान पंजीयन से लेकर टीकाकरण तक कर्मचारियों ने व्यवस्था के साथ में स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए वैक्सेस वैक्सीनेशन का यह कार्य पूरा किया इस दौरान किसना राम, त्रिलोक दान, किशन लाल,पवन कुमार,अरविंद पाल जीत सिंह, लिम्बाराम, मुलदान, टिकमा राम, श्याम सुंदर बसंत कुमारसैनी नेअपना योगदान दिया

गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन का आज प्रथम चरण संपन्न हुआ, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर

  1. Pingback: more info
  2. Pingback: tv sizes best
  3. Pingback: look at this now
  4. Pingback: Ks Quik 2000
  5. Pingback: auto swiper

Comments are closed.

error: Content is protected !!