आज दिनांक 03.04.2022 को को राज्य सरकार द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण वह कौशल संवर्धन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स RS-CIT एवं RS-CFA ( टेली ) का शुभारंभ कॉमन वेल्थ आईटी ज्ञान केंद्र, मांगरोल पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कौशल किशोर जी सुमन एवं उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल परवीन तथा मनोनीत पार्षद प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही मेहमानों ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस तकनीकी दौर में कंप्यूटर आज की मुख्य आवश्यकता है क्योंकि आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर की जरूरत है तथा सेंटर संचालक आरिफ काजी ने बताया कि दोनों कोर्स में उक्त संस्थान पर कुल 29 महिलाओं / बालिकाओं का चयन हुआ है। कार्यक्रम में डॉ रवि नागर, रविकांत मीणा, दिलदार हुसैन, अमन अंसारी, सोहेल खान, मशव्वर अली आदि मौजूद रहे।
15 thoughts on “नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स RS-CIT एवं RS-CFA ( टेली ) का शुभारंभ (मांगरोल न्यूज)”
Comments are closed.