मनीषा सैनी रसद विभाग में सलाहकार सदस्य मनोनीत
बाराँ,सीसवाली 30 मई, राजस्थान प्रदेश माली(सैनी) महासभा की महिला जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी सीसवाली नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी को राजस्थान सरकार द्वारा तहसील स्तरीय दुकान आवंटन सलाहकार समिति में तहसील मांगरोल ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है।
प्रेस समाचार में मनीषा सैनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा, ईमानदारी व लगन से निर्वाह करूंगी।
मनीषा सैनी को रसद विभाग में सलाहकार सदस्य मनोनीत होने पर .मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नागर, मांगरोल चेयरमैन कौशल जी सुमन,मांगरोल प्रधान चंद्रकांता जी मीणा,वार्ड पार्षद राजेंद्र सुमन,कमल सुमन,पीसीसी सदस्य हंसराज जी मीणा, कांग्रेस महासचिव एम. इदरीश खान,कांग्रेस युवा नेता हरीश खंडेलवाल,कांग्रेस महासचिव ओम जी मिर्जापुर,कांग्रेस सचिव लाल चंद मीणा, सुरेंद्र खंडेलवाल, राजेन्द्र कलवार, कांग्रेस युवा महासचिव इमरान चंडालिया,जिला परिषद सदस्य इंद्रा जी सुमन,प्रमोद जी सुमन, पंचायत समिति सदस्य मुकुट बिहारी सुमन,रामगोपाल सुमन ,गजेन्द्र मिर्जापुर,पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश जी पवार, मांगीलाल जी सुमन,कालू राम जी सुमन,रामकिशन,मुकुट मिस्त्री,महावीर सुमन,रोहित सुमन,श्याम बिहारी सुमन,देवराज सुमन,सत्यनारायण पवार,महिलाओं में मांगरोल नगर अध्यक्ष रानी यादव,हेमलता ,लष्मी ,काजल सुमन,गिरिराज बाई, शोभग बाई, हेमलता कहार,इत्यादि ने खुशी जाहिर की है।
17 thoughts on “मनीषा सैनी रसद विभाग में सलाहकार सदस्य मनोनीत (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.