प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी……
170 सीटों के साथ बनाएंगे प्रदेश में सरकार…
प्रदेश भर में गोवंश लाचार, भ्रष्टाचार का बोलबाला
फिरोज़ खान
बारां।किशनगंज के वसुंधरा विहार में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर भाजपा की मोदी सरकार के 8 साल सुशासन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हर घर तक तिरंगा पहुंचाया सबका विकास की थीम पर कार्य करते हुए उज्जवला योजना के तहत 9 करोड से अधिक एलपीजी कनेक्शन वितरण किए जनधन योजना के तहत 23 करोड महिलाओं के खाते खोले गए जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड 29 लाख परिवारों को पेयजल हेतु नल कनेक्शन उपलब्ध करवाएं ,आयुष्मान
भारत योजना के तहत 18 करोड से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी करवाएं जिसके तहत लोगों को 5लाख तक मुफ्त इलाज सुविधा मिल रही है 11 करोड 78 लाख किसानों के खातों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं वही केंद्र सरकार ने 8 वर्षों में पक्के मकानों से वंचित रहे लोगों को 3 करोड 13लाख से ज्यादा आवासो के साथ 11 करोड़ शौचालय निर्माण करवाएं
हर मोर्चे पर विफल रही
कांग्रेस सरकार …..
हेमराज मीणा ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार गुजरात में चुनावी जुमले से आमजन को गैस सिलेंडर 500रुपये में देने की बात कर रही है वह पहले राजस्थान में दाम कर आमजन लो लाभ पहुचाये वही गत विधनसभा चुनाव के तहत राजस्थान के 60 लाख किसानों के 10 दिन में कर्ज माफ करने वाली कांग्रेस सरकार किसानों से वादा कर भूल चुकी है चुनाव के समय झूठे वादे कर किसानों के साथ धोखा किया है जिससे कई किसानों ने आत्महत्या की है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार देने एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर, रीट परीक्षा में हुई धांधली से हजारो मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है महिलाओं पर अत्याचार के डेढ़ लाख से भी अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं जिनमें केवल 21 हजार दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने से छबड़ा भीलवाड़ा करौली जोधपुर चित्तौड़गढ़ जयपुर मालपुर समेत कई कस्बों में सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं से बहुसंख्यक वर्ग को खासा नुकसान पहुंचा है लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं भीषण गर्मी के बावजूद आम जन एवं किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशान है हर जगह कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है
केंद्र सरकार से बजट जारी होने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाए कई कार्य…..
केंद्र सरकार की ओर से बारां जिले में कई बड़े कार्यों के लिए बजट मुहैया कराया गया लेकिन प्रदेश सरकार की ढिलाई के कारण ऐसे कई काम है जो अधूरी अटके पड़े हैं जिनमें 7355 करोड की परवन वृहद सिंचाई परियोजना जो 2022 के अंत तक पूरी होनी थी लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट के कारण परियोजना का काम अटका पड़ा है वही बारां मुख्यालय पर झालावाड़ आरओबीके लिए 33 करोड़ की राशि मंजूर की गई थी लेकिन अब तक काम पूरा नहीं होने एवं सरकारी ढिलाई के कारण आरोपी के टेंडर प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी एवं सत्तारूढ़ नेताओं से परेशान होकर ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दीया बारां मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के लिए 148 करोड का बजट मंजूर होने के बाद भी सरकारी ढिलाई के कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है 408 करोड की हत्यादह सिंचाई परियोजना का काम धीमी गति से होने के कारण सत्तारूढ़ नेताओं ने इस परियोजना में जमकर भ्रष्टाचार मचाया हुआ है वहीं जिले की कई बड़ी सड़कों के लिए भी केंद्र सरकार से बजट जारी होने के बाद भी सड़कों का काम अधूरा होने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है
खान एवं गोपालन मंत्री के गृह जिले में गोवंश लाचार….
प्रदेश में गोवंश में फैल रहे लम्पि रोग एवं बारां जिले मैं गौ सेवा के नाम पर कहीं गौशालाओं ठप है गौशालाओं में गोवंश के लिए सुविधाएं नहीं है जिले भर में गोवंश आए दिन सड़कों पर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं अवैध खनन के मामले में भरतपुर में एक साधु द्वारा आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा जिले भर में अवैध खनन एवं बजरी की कालाबाजारी में मंत्री के कई लोग शामिल है, दबंग अतिकर्मी वन भूमि पर कब्जा कर बैठे हैं जिनके खिलाफ प्रशासन मौन है किशनगंज शाहबाद विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है
170 सीटों के साथ प्रदेश में बनाएंगे भाजपा सरकार…..
प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हिमाचल प्रदेश प्रभारी डॉक्टर मजीद मलिक कमांडो ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं देते हुए कहा कि कि प्रदेश में भाजपा बहुमत के साथ एक बार फिर 170 सीटों के साथ सरकार बनाएगी और कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों और चुनावी वादों का जनता जवाब देगी कांग्रेस सरकार चुनावी घोषणाएं कर जनता को बहलाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब जनता कांग्रेस की नीतियों को समझ चुकी है और राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनाकर कमल खिलाएगी।
15 thoughts on “170 सीटों के साथ बनाएंगे प्रदेश में सरकार: हेमराज मीणा (गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान)”
Comments are closed.