पीपलदा के टाइगर बने आईपीएल 7 के विजेता , डाबरसा मध्य प्रदेश को दी पटखनीं (इटावा न्यूज़)
पीपलदा चम्बल टाइगर्स राजस्थान बनी आईपीएल 7 की चैंपियन
आईपीएल आयोजक रिंकू मीणा अध्यक्ष शहजाद आसगान और चेयरमेन देवा जी बजड़ावत ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीपलदा चंबल टाइगर्स राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया जिसमे पीपलदा की और से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शुभम गढ़वाल ने 7 चोक्को और 5 छक्कों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो मे 187 रन बनाये जिसके जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम 174 रन ही बना सकी और इस रोमांचक मुकाबले को 13 रनो से जीतकर पीपलदा चम्बल टाइगर्स ने खिताब अपने नाम किया इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच पीपलदा चंबल टाइगर्स के अमन रहे जिन्होंने 3.5 ओवरो मे 20 रन देकर 4 विकिट लिए
प्रतियोगिता टीम प्रबंधक रवि पारेता और राकेश पारेता ने बताया कि मेन ऑफ द सीरीज का खिताब पीपलदा के अमन ने जीता जिनको मेन ऑफ द सीरीज के रूप मे मोटर साइकिल का इनाम आशियाना कोलानाईजर की चेयरमेन कनिता गुर्जर व आईपीएल के संरक्षक व आशियाना मेरिज गार्डन के ऑनर चंद्रप्रकाश भाया जी की और से दी गयी प्रतियोगिता की विजेता टीम पीपलदा चंबल टाइगर्स को 221000 रुपये नकद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम डाबरसा मध्यप्रदेश को 111000 रुपये नकद व ट्राफी देकर सम्म्मानित किया गया।
6 thoughts on “पीपलदा के टाइगर बने आईपीएल 7 के विजेता, डाबरसा मध्य प्रदेश को दी पटखनीं (इटावा न्यूज़)”
Comments are closed.