संविदा पर नौकरी 100000 नगद मुआवजा पर आश्वासन पर माने ग्रामीण
फ़िरोज़ खान
बारां(कोटा)।कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी पर हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी जिनका आज सुल्तानपुर अस्पताल में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। उक्त तीनों व्यक्ति बड़ोद कस्बे के थे विद्युत करंट के चपेट में आने से तीनों युवकों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर बड़ोद कस्बे वासियों ने बड़ोद कस्बे को बंद करने का आह्वान किया था इसके साथ ही स्टेट हाईवे 70 पर भी जाम लगाया तो सुल्तानपुर हॉस्पिटल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने शव ले जाने से मना कर दिया और प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और संविदा पर नौकरी तथा मुआवजे की मांग की गई। जिस पर उपखंड अधिकारी दीगोद एचडी सिंह ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया। और मृतक परिजनों को संविदा पर नौकरी साथ ही एक लाख रुपए नगद देने तथा निष्पक्ष रूप से विद्युत विभाग के खिलाफ जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही इस मौके पर कोटा ग्रामीण एडिशनल एसपी अरुण माच्या सहीत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
14 thoughts on “संविदा पर नौकरी 100000 नगद मुआवजा पर आश्वासन पर माने ग्रामीण (गेस्ट ब्लॉगर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.