सीसवाली के बाद नानकपुरा को हराकर अन्ता 11 पहुँची सेमीफ़ाइनल में

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली न्यूज़
19 वी चैंपियन ट्रॉफी 2023-24
रोमांच से भरपूर रहा पांचवा दिन

चैम्पियंस ट्रॉफी सीसवाली में मैच से पूर्व अतिथि के रूप में सत्यनारायण सुमन ,अरविन्द गौतम ,सोनू जी मीणा नर्सिंग अधिकारी BHU श्यामस्वरूप शर्मा PET नरेश गोयल ,राजेंद्र यादव ,जगदीश खंडेलवाल ,महावीर राठौर का सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया की आज का पहला मैच रामदेव क्लब सीसवाली और अंता इलेवन के मध्य खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अंता इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में. शुभम के शानदार नाबाद 101 रन की मदद से 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया लक्ष्य का पीछा का उतरी रामदेव क्लब की टीम ने. 9 ओवर में मात्र 55 रन बनाये और मैच अंता इलेवन ने 127 रन से जीता मैच मैन ऑफ़ द मैच रहे शुभम जो कोटा से सम्बन्ध रखते हे जिन्होंने नाबाद 101 रन बनाये और 3 विकेट लिए जबकि इसी मैच में खेलते हुए रामदेव क्लब के स्थानीय खिलाडी राधेश्याम सुमन ने लगतार 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनायीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए ।

दुसरा मैच खतौली वारियर्स और सिंह इलेवन नानकपुरा के मध्य खेला गया जिसमे. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिंह इलेवन नानकपुरा ने निर्धारित 10 ओवर में 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमे कश्मीर के बल्लेबाज़ अज़हर ने शानदार 99 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खतौली वारियर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही । शुरुआत में 5 ओवर में सचिन के शानदार 56 रन की बदौलत 75 रन बना चुकी थी लेकिन बाद में खतौली वारियर्स. तास के पत्तो की तरह ढह गयी और पूरी टीम मात्र 99 रन बना सकी ये मैच नानकपुरा इलेवन ने 50 रन से जीता। मैन ऑफ़ द मैच अज़हर जिन्होंने 99 रन बनाये और 1 विकेट लिया ।

तीसरा मैच नानकपुरा इलेवन और अंता इलेवन के बीच हुआ. जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नानकपुरा इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 79 रन बनाये| लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंता इलेवन ने मात्र 6 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल का लिया | मैच अंता इलेवन ने 7 विकेट से जीता | मेन ऑफ़ द मैच आलराउंड प्रदर्शन करने वाले नीलकमल रहे जो वाराणसी उत्तरप्रदेश से सम्बन्ध रखते हे जिन्होंने 26 रन बनाकर 4 महत्वपूर्ण विकेट भी लिया ।

प्रतियोगिता में मैदान में जल व्यवस्था प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष राधेश्याम नागर ,जनरल रेफरी अब्दुल सलाम निर्णायक दल में शारीरिक शिक्षक युसुफ खान ,निरंजन मीणा ,दिनेश मीणा ,मनोज रावल प्रदीप मीणा ,अशोक शर्मा ,मोनू मोरवाल ,गिरिराज मीणा ,माणकचंद मीणा ,रफ़ीक भाटी ,कालू पठान कमेंट्री में फैज़ल खान ,चंद्रप्रकाश भाया , राधेश्याम मीणा ,मुकेश गोचर स्कोरिंग में जगदीश मीणा ,फैज़ल खान फील्ड मैनेजमेंट में सत्येंद्र भाया ,विजय रेनवाल ,रामचरण मीणा ,महावीर राठौर ,धर्मराज मीणा ,सादाल अहमद ,कलाम खान ,लकी भाटी पानाचंद सेन मौजूद रहे | प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सूफी की कलम यूट्यूब चैनल पर नासिर शाह सूफी द्वारा की जा रह हे |


Sufi Ki Kalam Se

156 thoughts on “सीसवाली के बाद नानकपुरा को हराकर अन्ता 11 पहुँची सेमीफ़ाइनल में

  1. As much as you enjoyed it, I did as well. You are looking forward to what is going to happen next, despite the fact that the picture and the writing are both good. Should you choose to defend this walk, it will be essentially the same each and every time.

  2. I had a great time with that, too. Despite the high quality of the visuals and the prose, you find yourself eagerly anticipating what happens next. If you decide to defend this walk, it will basically be the same every time.

  3. Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem

  4. My brother said I might enjoy this blog, and he was 100% correct. This post brightened my day. You have no idea how much time I spent searching for this information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!