नासिर शाह (सूफी) की एक बेहतरीन किताब ‘ ट्रिपल एस

Sufi Ki Kalam Se

नासिर शाह (सूफ़ी )की एक बेहतरीन किताब ‘ ट्रिपल एस

नासिर हुसैन साहब ‘ट्रिपल एस’ नामक अपना पहला उपन्यास लेकर आए है। कहानी तीन युवा दोस्तों की है जिन्हें यूनिवर्सिटी में ‘ट्रिपल एस’ के नाम से सब जानते हैं। उपन्यास में घटने वाली घटनाएं आपको जिंदगी की वास्तविकता से रूबरू कराने वाली है। क्योंकि यह कहानी ऐसे युवाओं की है जो हमारे आसपास मौजूद है। जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जानते हैं। जो अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजारना चाहते हैं। लेकिन किस्मत सबकी एक जैसी कहां होती है। लक्ष्य एक होने के बावजूद किस्मत उनको अलग-अलग रास्तों पर चलने के लिए मजबूर कर देती है। किसी की जिंदगी संवरती है तो किसी की बिखरकर गुमनामियों के अंधेरे में डूब जाती है। नासिर साहब ने जिदगी की करुण वास्तविकता को हमारे सामने लाकर खड़ा कर दिया है। जिसमें राजनीति के दावपेंच भी है, अन्याय के खिलाफ जूझते किसानों का आंदोलन भी है। इस उपन्यास को पढ़ते-पढ़ते आपको ऐसा लगेगा जैसे आपकी ही कहानी है। इस कथानक में वह सारे इमोशंस मौजूद है जो हमें कहानी से जोड़े रखते हैं। लेखक ‘प्रारब्ध’ और ‘ तड़पती आवाज़ें” नाम के कहानी संग्रह के साथ अपनी पहचान पहले ही छोड़ चुके हैं। मेरी तरह आपको भी इनका पहला उपन्यास ‘ट्रिपल एस‘ जरूर पसंद आएगा।

– साबिर खान, हॉरर लेखक, सूरत गुजरात


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “नासिर शाह (सूफी) की एक बेहतरीन किताब ‘ ट्रिपल एस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!