मांगरोल में हौंसला अफजाई प्रोग्राम से गदगद हुए छात्र छात्राए और अध्यापक

Sufi Ki Kalam Se

अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल की प्रतिभाओं का किया सम्मान

आज कस्बा मांगरोल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर बच्चों का गुलाब मोहम्मद पूर्व सी.आर प्रदेश सचिव देशवाली महासभा द्वारा किया गया , जिसमें गुलाब मोहम्मद द्वारा 90% से अधिक अंक हासिल करने वाले को रजत पदक एवं साफा माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । प्रोग्राम में कक्षा 12वीं में कला वर्ग में अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल का 96.20 के साथ शिफा कोसर का प्रथम स्थान रहा एवं विज्ञान वर्ग में 96.20 के साथ अल्फिया नाज का प्रथम एवं कक्षा दसवीं में 93.50 प्रतिशत के साथ बुशरा परवीन का प्रथम एवं नेहा कोसर का 92.67 के साथ द्वितीय स्थान रहा प्रोग्राम में अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल का 2024- 25 में दसवीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहने पर प्रधानाचार्य सहित इमरान मोहम्मद और आशिक अली का विद्यालय ट्राफी सहित सामूहिक सम्मान किया गया । साथ ही बलराम योगी, मेराज अहमद एवं अफजल हुसैन सहित अध्यापकों का भी सम्मान किया गया । इस प्रोगाम में कुल 31 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया । समारोह में जनाब अशरफ अली साहब सदर पटेल एवं पंचायत अंसारियां बड़ी हताई के मेंबर हजरत एवं वसीम अकरम सदर इन्तिजामिया कमेटी एवं मेंबर हजरत तथा स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं तथा कस्बा मांगरोल के निवासी मौजूद रहे। प्रोग्राम में वक्ताओं की शानदार प्रेरणादायक और जोशीली तकरीर सुनकर बच्चें मंत्रमुग्ध हो उठे । सलीम जावेद व्याख्याता ने बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन, इमरान अंसारी ने पढ़ाई के विश्लेषण, मो हुसैन ने ग़रीब बच्चों की मदद और मेहमूद रज़ा ने सिस्टम से पढ़ाई करने की बातों पर ज़ोर दिया ।मास्टर हैदर अली अंसारी ने मेहमानों का तारूफ कराया ।प्रोग्राम के संयोजक गुलाब मोहम्मद ने जोशीली तक़रीर कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया । अंत में प्रधानचार्य अंसार मो और प्रोग्राम कन्वीनर जावेद अख़्तर ने सबका शुक्रिया अदा किया । संचालन मास्टर शौकत अली ने किया ।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!