आओ पेड़ लगाये (कविता – रश्मि नामदेव )

Sufi Ki Kalam Se

सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए ,
वृक्षों की उपज चाहिए ऑक्सीजन के लिए |

आओ मिलकर पेड़ लगाए,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं |

मत काटो तुम वृक्षों को ,
बचाता है यह तुम्हारी सांसों को |

जीवन को अमृत बनाना है,
तो वृक्ष जरुर लगाना है |

चारों तरफ हरियाली होगी,
तो जीवन में खुशहाली होगी |

जीवन को अनमोल बनाना है,
तो वृक्ष जरुर लगाना है |

पर्यावरण को सताओगे,
तो जीवन पर संकट लाओगे |

समझ ए नादान प्राणी,
मत कर पर्यावरण से छेड़खानी |

निस्वार्थ भाव से यह वृक्ष देते हैं हमें कितना कुछ,
वृक्षों को लगाने में तू भी दे अपना समय कुछ |

तू वृक्ष का नहीं स्वयं का करता है अहित,
मरणोपरांत जलता है यह हर प्राणी सहित |

इससे पहले सब कुछ खत्म हो जाए,
चलो मिलकर वृक्ष लगाए |

एक मैं लगाऊं एक तुम लगाओ,
आओ इस धरा को सुंदर बनाओ

रश्मि नामदेव शारीरिक शिक्षिका एवं सेल्फ डिफेंस मास्टर ट्रेनर जिला कोटा (राज.)


Sufi Ki Kalam Se

65 thoughts on “आओ पेड़ लगाये (कविता – रश्मि नामदेव )

  1. Pingback: Konya Seo Uzmanı
  2. Pingback: football skills

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!