आरिफ भाईजान पर दुबारा भरोसा जताया अंजुमन इत्तेहाद कमेटी ने
निर्विरोध चुने गए सीसवाली अध्यक्ष
27 दिसंबर को बाद नमाज जुमा,मदरसा ग़रीब नवाज में इत्तिहाद ए बाहमी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया । गौरतलब है कि सीसवाली उपतहसील के वर्तमान सदर आरिफ भाईजान नसीब प्रॉपर्टी एंड कॉलोनाइजर थे जिन्हें पुनः सर्वसम्मति से अगले तीन साल के लिए चुन लिया गया ।
मीटिंग में अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए जिन्होंने निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर क़स्बे के ज़िम्मेदार कई नागरिक शामिल हुए । मीटिंग के अंत में अध्यक्ष भाईजान ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अपने पद का ज़िम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का भरोसा दिलाया ।