हौसले को मिला मुकाम , डऊकिया बने प्रथम कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी
बालोतरा /पाटोदी:- बशीर शाह साईं (गेस्ट रिपोर्टर ) बाज अपने हौसलों से उड़ान भरता है बारिश की चुनौतियां से वह बादलों से ऊपर उठकर लड़ता है,उसका हौसला ही एक दिन उसकी मंजिल तय करता है। ऐसी ही एक मिशाल कायम की है कालेवा के लाल दिल्ली पुलिस मे कार्यरत कालेवा निवासी रमेश डऊकिया पुत्र भैरा राम डऊकिया ने जो अपने मेहनत के बल पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल मे कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (JSO) मे चयन हुआ है। गौरतलब रहे डऊकिया
जिन्होंने दिल्ली पुलिस मे रहते बहुत शानदार सेवाएं दी है।जिसके चलते विभाग स्तर पर उच्च अधिकारियों से भी कई बार सम्मानित हुए है। रमेश डऊकिया दिल्ली पुलिस में रहते हुए तैयारी करते रहे, और अब कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पद पर इनका चयन हुआ है। और इनको बालोतरा जिले में प्रथम जे एस ओ अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली है इस खबर से पाटौदी में डऊकिया के परिवार एवं उनकी मित्र मंडली ने भी खुशी जताई।इनके पिताजी भैराराम सेवानिवृत शिक्षक है और ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे है। जन्हा खेती का कार्य करते है।
शुक्रिया सूफ़ी सर का वाकई में पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे। सूफी की कलम से इसी तरह के विभिन्न क्षेत्रों से पोस्ट आती रहेगी। इंशाल्लाह
world pharmacy india http://indiaph24.store/# buy medicines online in india
india online pharmacy