मदरसा अंजुमन इस्लामियां कमेटी द्वारा अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के नवनियुक्त सदर का इस्तकबाल किया
मदरसा अंजुमन इस्लामिया के प्रेस प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारां के चुनाव में सर्वसम्मति से चुने गए सदर आबिद हुसैन अंसारी का मदरसा अंजुमन के सदर माजिद सलीम व नायब सदर जाकिर मंसूरी के नेतृत्व में शॉल माला पहनाकर इस्तकबाल कर मुबारकबाद पेश की, वहीँ नवनियुक्त सदर आबिद हुसैन ने समाज की भलाई, शिक्षा, और संस्था की भावी रणनीतियों, सामाजिक मुद्दों और समुदाय के विकास से जुड़ी योजनाओं को जिम्मेदारी से निभाने की बात कही, इस दोरान प्रोग्राम कन्वीनर इकबाल नेता, शाहिद कुंडी, आसिफ इकबाल, अब्दुल अजीज अज्जू, अन्वर हुसैन, अशफ़ाक मयूर, मुबारीक हुसैन, रईस दरबार, कय्यूम भाई, मुन्ना मंसूरी, सलाम मंसूरी आदि जिम्मेदार सदस्य मौजूद रहे।
