जल सहेली के प्रयास सराहनीय :ममता जोगेन्द्र (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह)

Sufi Ki Kalam Se

जल सहेली के प्रयास सराहनीय :ममता जोगेन्द्र
अन्तर्राराष्ट्रीय महिला एवं विश्व जल दिवस के उपलक्ष में युरोपियन संघ के सहयोग से उन्नति संस्थान द्वारा जल सहेली सम्मेलन पंचायत समिति सभागार पाटोदी में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम 53 गांवों की 118 जल सहेली ने भाग लिया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत व पाटोदी पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर ने पौधे में जल देकर जल सहेली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
उन्नति संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप सिंह ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा” कि गाँव स्तर पर परंपरागत जल स्रोतों के जीणोद्वार एवं प्रबंधन को बेहत्तर बनाने के प्रयास में पाटोदी ब्लॉक के 75 गाँव में जल सहेली, ग्राम पंचायत एवं समुदाय की भागीदारी से प्रयास किए जा रहे है इन प्रयासों में जल सहेली द्वारा अब तक किए गए प्रयासों व आने समस्याओं एवं अनुभवों को साझा किया गया
जल सहेली ने जीर्णो द्वार एवं प्रबंधन के लिए किए गए प्रयास में आने वाली समस्या, अवैध खनन , अतिक्रमण , अँगौर का कटाण , तालाब के नाम से खातेदारी , आदि के लिए मांग पत्र दिया।”
पंचायत समिति प्रधान श्री ममता प्रजापत ने कहा कि जल सहेली द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है आप सब कदम से कदम मिलकर चलें एवं अपने हितों को पहचान करते हुए आगे बढ़ें
ब्लॉक विकास अधिकारी उकाराम पटेल ने बताया कि उन्नति संस्थान का यह प्रयास भविष्य को बचाने का प्रयास है इसके लिए हमें निरंतर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बार बार प्रयास करते रहना है हम सब मिलकर समाधान करेंगे इस के लिए पंचायत समिति स्तर पर सहयोग रहेगा
जल सहेली लीडरों द्वारा सुंदर देवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कमेठी का गठन किया। इस कमेटी द्वारा जल स्रोतों को लेकर आने वाली समस्याओं को समझते हुए प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा ।
एफ ई एस संस्थान से अरुण कुमार द्वारा स्थानीय वनस्पति एवं चारागाह को बचाने के लिए चारागाह विकास समिति के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया
इस कार्यक्रम में अर्पणसंस्था से महावीर शर्मा , एफ. ई. एस से हाकमसिंह , पूर्व सरपंच जोगेन्द्र चीलानाड़ी , मीरादेवी सरपंच सांगरानाड़ी , पाटोदी पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर ने अपने विचार व्यक्त किए।


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “जल सहेली के प्रयास सराहनीय :ममता जोगेन्द्र (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह)

  1. Pingback: 온라인슬롯
  2. Pingback: harp spa
  3. Pingback: mafia music
  4. Pingback: cornhole boards
  5. Pingback: barber prahran
  6. Pingback: fk brno 7.5

Comments are closed.

error: Content is protected !!