मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर, दांडी यात्रा में होंगे शामिल (बाड़मेर न्यूज, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह)

Sufi Ki Kalam Se

मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर आज रवाना होंगे, दांडी यात्रा में होंगे शामिल
पाटोदी ब्लाक के पैराटीचर, शिक्षा कर्मी, मदरसा पैराटीचर सयुक्त संघर्ष समिति की बैठक ब्लाक अध्यक्ष ओम पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें पाटोदी ब्लाक के मदरसा पैरा, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर्स ने भाग लेकर नियमितीकरण में हो रही देरी पर आक्रोश जताते हुए तथा राज्य सरकार द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा कर और पूर्व में दांडी मार्च को स्तगित करवाते हुए राज्य सरकार ने लिखित समझौते में तीस सितम्बर दो हजार इकीस तक नियुक्ति पत्र देने वादा कर मुकरने पर पुनः उदयपुर से दाँडी मार्च गुजरात के लिए निकाला जा रहा है इस यात्रा में प्रदेश भर के मदरसा पैरा टीचर्स, पैरा टीचर्स और शिक्षाकर्मीयो को नियमित करने की एक मात्र माँग के लिए शमशेर भालू खान ग़ांधी के द्वारा ये यात्रा शुरु की गई हैं। को प्रदेश संघर्ष समिति का तन, मन, धन से सहयोग देने का निर्णय लिया गया। और ब्लॉक से यात्रा में शामिल होने के लिए पाटोदी से आज एक बजे दो गाङी भर कर दान्डी यात्रा मे शामिल होने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किया गया।इस दौरान हनुमान सिह राज पुरोहित, बशीरशाह साई, ज्ञानचंद मेघवाल,उमराव खा पुंजाराम ,पपेखान,सावलदानबरकतुल्लाहखान,आसुराम, शेर मोहम्मद,नसीर खान बागावास ,चोखाराम,चन्द्र कंवर, लक्ष्मी चौधरी,गाजी खान सहित संघ के संविदा शिक्षक मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

29 thoughts on “मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर, दांडी यात्रा में होंगे शामिल (बाड़मेर न्यूज, गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह)

  1. Pingback: Ks Quik
  2. Pingback: pod ks lumina
  3. Pingback: url
  4. Pingback: ไพ่แคง
  5. Pingback: tải sunwin
  6. Pingback: over here
  7. Pingback: โคมไฟ
  8. Pingback: car detailer
  9. Pingback: hangoverheal.com
  10. Pingback: 7slots
  11. Pingback: vegus666
  12. Pingback: ระบบ CRM

Comments are closed.

error: Content is protected !!