वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
(इटावा न्यूज़)
10/02/2024 को ब्लॉक के रा उ मा वि बोरदा मे वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि डा संजय मोहन बोरदा वि पंचायत समिति सदस्य ममता शर्मा, समाज सेवी राम बिलास जी काका, जुगराज मीणा कानूनगो, सीता राम बैरवा,लेखराज मीणा SMC अध्यक्ष, सुरेन्द्र वर्मा आयुर्वेदाचार्य,रवि जी पटवारी रहे है। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान स्नेहलता शर्मा द्वारा की गई । मुख्य अतिथि डा संजय मोहन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे, अच्छी आदतों से शरीर का विकास करे क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है उनके द्वारा विद्यर्थियो को संयमित दिनचर्या का छात्र जीवन में फायदे के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा 13000 रु की राशि भेट कर विद्यालय को आर्थिक सहयोग दिया है । पंचायत समिति सदस्या ममता शर्मा ने लड़कियों को शिक्षा की आवश्यकता बताते हुए अभिभावकों से अपनी बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान ने विद्यालय के विकास व कक्षा 5 वी तक के छात्रों के लिए फर्नीचर बनवाने हेतु मंचासीन अतिथियों,अभिभावकों व ग्राम वासियों से आर्थिक सहयोग की अपील की गई एवं आगन्तुक सभी अतिथियो व अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।संस्था प्रधान की अपील पर विद्यालय के कार्मिकों ने 15000 रुपये, राम बिलास काका जी ने 11000 हज़ार रु, सुरेन्द्र वर्मा आयुर्वेदाचार्य ने 5000 रुपये, खेमराज मीणा ने 5100 रू, जुगराज कानूनगो ने 2100 रू, धोलपुर शिक्षकों के ग्रुप ने 2500 रू, दुलीचन्द आर्य 2100 रू,परमानन्द मीणा वेटरनरी कम्पाउंडर ने 2000 रू, सीताराम बैरवा ने 1500 रू, हरिओम मीणा ने 1100 रू, सौरभ मीणा ने 1100 रू,सुरेन्द्र बैरवा ने 1100 रू, सत्यनारायण मीणा ने 1000 रू की आर्थिक सहायता राशि संस्था प्रधान को भेंट की । कुल 61000 रू की राशि प्राप्त हुई है । इसके अलावा गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 वी में 70 प्रतिशत से अधिक अकं प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चन्द्र प्रकाश मीणा व्याख्याता द्वारा 6400 रू की राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह को सुरेन्द्र वर्मा,सीपी मीणा व सुरेन्द्र बैरवा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन धनराज मीणा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया ।शाला परिवार द्वारा भामाशाहो का माला पहना कर , प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया एवं आभार प्रकट किया गया हो । विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय की छात्रा आरती द्वारा बेटी पर शानदार कविता प्रस्तुति ने सबकों भाव विभोर कर दिया इस कविता पर उसे ढेरों पारितोषिक प्राप्त हुए। इस अवसर पर सी एम बोरदा, महावीर मीणा, प्रेम शंकर सुमन,सीता राम बैरवा,चन्द्र शेखर सुमन, विद्यालय के शिक्षक रामसिह मीणा व्याख्याता, शिवराज मीणा,सुरेन्द्र मीणा,बीएल मीणा,आर पी बैरवा, महेंद्र वैष्णव, अजंलीरानी, मीना मीणा,लडडू लाल, एम डी मीणा, धर्मवीर आर्य, पंकज गुजर, महावीर पारेता, विजय शर्मा,अभिभावक,ग्रामवासी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें है ।
รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress รับทำเว็บไซต์ wordpress