पी ड़ी मद शिक्षकों के वेतन को लेकर सी बी ई ओ कार्यालय का किया घेराव (इटावा न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

पी ड़ी मद शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर सी बी ई ओ कार्यालय का किया घेराव
प्रेस न्यूज इटावा-आज दिंनाक 28/09/2021को रा शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा इटावा के अध्यक्ष धनराज मीणा के नेतृत्व में पी ड़ी मद शिक्षकों के बकाया वेतन समय पर जमा नहीं करने को लेकर बैठक आयोजित की गई ।बेठक को शिक्षा सहकारी के ड़ायरेकटर व पूर्व जिलाध्यक्ष रा. शिक्षक संघ शेखावत उमेश कुमार मीणा,कान्तिप्रसाद मीणा प्रधानाचार्य दिगोद,रा .शिक्षक संघ शेखावत जिलाध्यक्ष महावीर मीणा,बाबूलाल बलवानी,व
राजेन्द्र मीणा ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानपुर ने सम्बोधित किया तथा पी ड़ी मद वेतन से पीड़ित शिक्षक द्वारा मुकेश कुमार मेघवाल ने अपना वेतन जमा नहीं करने के बारे में जानकारी दी गई । इसके बाद शिक्षक जून,जलाई माह तथा दीपावली बोनस,मार्च 2020 के स्थगित वेतन के शीघ्र भुगतान करने को लेकर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी इटावा को नारेबाजी करतें हुये ज्ञापन देने जब सी बी ई ओ कार्यालय पहुचे सी बी ई ओ को कार्यालय में न पाकर उग्र व आक्रोशित हो गए व जोर शोर से नारेबाजी करने लगे ।उपशाखा अध्यक्ष धनराज मीणा ने सी बी ई ओ इटावा से मोबाइल पर बात की व सी बी ई ओ की ओर से ज्ञापन सी बी ई ओ कार्यालय के प्रतिनिधि हरिप्रकाश मीणा को दिया गया ।ज्ञापन में बताया गया कि रा शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा इटावा द्वारा पी ड़ी मद के शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्याओं को बार बार अवगत करवाने के बावजूद समय पर वेतन समय पर जमा नहीं करवाया जाना मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी की उदासीनता प्रकट करता है ।उप शाखा मंत्री समी उल्लाह खान ने चेतावनी देते हुये बताया कि ज्ञापन में आठ दिनो में शिक्षकों की वेतन संबंधी सभी समस्याओं का समाधान नहीं गया तो सी बी ई ओ कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरु किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित
अधिकारी की होगी ।ज्ञापन देते समय मुकेश मेघवाल,दिनेश सेन,ब्रजमोहन बैरवा,रामवतार पंकज,महेंद्रपाल मीणा,ईश्वर मीणा,परमानंद मीणा,दुर्गाशंकर प्रजापति,ओमप्रकाश प्रजापति,रामनिवास बैरवा,पाँचूलाल बैरवा,विजय सिंह,मुकेश प्रजापति,प्रभुलाल बैरवा,विष्णु कालारेवा,सूर्यप्रकाश नामा आदि शिक्षक उपस्थित रहे हैं ।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “पी ड़ी मद शिक्षकों के वेतन को लेकर सी बी ई ओ कार्यालय का किया घेराव (इटावा न्यूज)

  1. Pingback: bk8 thai
  2. Pingback: about
  3. Pingback: ET

Comments are closed.

error: Content is protected !!