गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया (दूदू न्यूज़)
दूदू न्यूज़ – गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाह समाज चौरासी ढूंढाड़ के जनरल सदर बुन्दू शाह के मुख्य आतिथ्य मे व दूदू ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन साखून की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण कर शहीद मजनू शाह मलंग का बलिदान दिवस मनाया गया,गोरतलब है की 1788 मे मजनू शाह मलंग ने अंग्रेजो से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान दिया। उपस्थित वक्ताओ ने शहीद मजनू शाह के जीवन पर प्रकाश डाला, एवं देश मे अमन चेन व भाईचारा कायम करने की दुआ की गई ।उक्त प्रोग्राम मे समाज के मोज्जिज हजरात मौजूद रहे ।

