बालिकाउच्चमाध्यमिकविद्यालयखोड़ावदा(इटावा) ने मनाईं गाँधी ऐव लाल बहादुर शास्त्री जयन्ति
राज्य सरकार एवं निदेशक महोदय बीकानेर के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडावदा में गांधी जयंती समारोह प्रधानाचार्य छीतरलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें निर्देशानुसार तीन प्रार्थनाओं का सामुहिक गायन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवक्ष चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्राओं के द्वारा गांधी जी के जीवन से जुड़े संस्मरण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर तेजकरण सुमन,किशनगोपाल मीना,कमल शर्मा, गोवर्धन लाल, सहित समस्त विद्यालय एवं केजीबीवी स्टाफ उपस्थित रहा।संचालन अशोक महावर ने किया।
9 thoughts on “बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ावदा(इटावा) ने मनाईं गाँधी ऐव लाल बहादुर शास्त्री जयन्ति”
Comments are closed.