नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये आईपीएस जैदी की बेटी मरियम का चयन (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये आईपीएस जैदी की बेटी मरियम का चयन।
गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
जयपुर
अंतरराष्ट्रीय इन्सोल्वेसी संस्थान यूएसए ने नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये भारत से आईपीएस हैदर अली जैदी की बेटी मरियम जैदी का चयन हुवा है।
मरियम जैदी इस प्रोग्राम मे विश्व के चुनिंदा 120 लोगों के साथ भाग लेगी।संस्था विश्व के चुनिंदा वकीलो, न्यायविद, शिक्षाविद ओर वित्तीय विशेषज्ञों मे से प्रतिभागियों का चयन करती है। मरियम जयपुर की रहने वाली है।जो वर्तमान मे मुम्बई हाईकोर्ट मे प्रेक्टिस करती है। जैदी वाणिज्यिक ओर सिविल इन्सोल्वेंसी मामलों की विशेषज्ञ है। यह अक्टुबर 2021 मे न्यूयार्क मे होने वाले मे भाग लेगी।
राजस्थान के प्रतिष्ठित व शिक्षा के क्षेत्र मे माने जाने वाले जयपुर के जैदी परिवार की बेटी मरियम जैदी के दादा मरहूम मोहम्मद अली जैदी राजस्थान विश्वविद्यालय मे एचओडी व दादी सरकारी अध्यापक रहे है। पिता हैदर अली जैदी वर्तमान मे डीआईजी पुलिस पद पद पदस्थापित है वही माता विश्वविद्यालय मे एचओडी है। चाचा मुस्तफा जैदी सीनियर पुलिस अधिकारी व बडी बहन सीनियर चिकित्सक व भाई चिकित्सक है।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “नेक्स्टजेन लीडरशिप प्रोग्राम के लिये आईपीएस जैदी की बेटी मरियम का चयन (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

  1. Pingback: 토렌트 다운
  2. Pingback: Relx
  3. Pingback: pgroyalbet
  4. Pingback: โคมไฟ
  5. Pingback: Silencer Shop
  6. Pingback: Koh Tao Scuba Club

Comments are closed.

error: Content is protected !!