विद्यालयों में दान का पारदर्शी माध्यम : ज्ञान संकल्प पोर्टल
विद्यालय माँ सरस्वती के वो मन्दिर हैं जहां देश का भविष्य आकार लेता है l विद्यालय विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करता है जिससे वे अपने शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी कर सकें l यही पर उन्हें शिक्षकों द्वारा किताबी ज्ञान के साथ ही नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है ताकि वे सुनागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सके एवं आवश्यकता पड़ने पर देश के काम आ सके l राजस्थान के शिक्षा विभाग के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि कोरोना काल में भी हमारी कठोर मेहनत के बलबूते नामांकन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है एवं नामांकन 1 करोड़ के पास पहुँच गया है l आज विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण में भी हम देश में सर्वोच्च स्थान पर है l नामांकन में सतत वृद्धि एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु राज्य सरकार सतत प्रयासरत है l विद्यालयों में आवश्यक मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की पूर्ति हेतु हमें भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा ताकि हम हमारे विद्यालयों की प्रतिष्ठा कायम रख सकें l
इतिहास गवाह है कि राजस्थान शूरवीरों एवं भामाशाहों की भूमि है l जब भी देश या प्रदेश पर कोई संकट आया है, राजस्थानियों ने क्षेत्रवाद, जातिवाद एवं धर्म की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा की है l राजकीय विद्यालयों में भवन- निर्माण एवं आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति हेतु हालांकि भामाशाहों एवं दानदाताओं का सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है फिर भी मैं ‘शिविरा’ के माध्यम से भामाशाहों/अभिभावकों/शिक्षकों से पुनः अपील करता हूँ कि परिवार में खुशी के अवसरों पर अपनी खरी कमाई का कुछ हिस्सा राजकीय विद्यालयों में दें ताकि विद्यालयों में आवश्यक मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की पूर्ति की जा सके एवं शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किया जा सके l आज आम आदमी यह चाहता है कि उसके द्वारा दी गयी राशि का समुचित एवं सही उपयोग हो तथा लेन-देन पूर्णतया पारदर्शी हो l राज्य सरकार द्वारा आम आदमी की इस पीड़ा को समझा गया एवं पूर्णतया पारदर्शी तरीके से लेन-देन की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया गया l आज ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति राजस्थान के किसी भी विद्यालय में कभी भी अपनी इच्छानुसार राशि दान कर सकता है l
ज्ञान संकल्प पोर्टल: शुभारंभ एवं उद्देश्य – ज्ञान संकल्प पोर्टल का शुभारंभ 5 अगस्त 2017 को राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया l इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य दानदाताओं को राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की मौलिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षित करना है ताकि प्रदेश के स्कूलों का समग्र विकास हो एवं साथ ही साथ इस ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों को कुछ नया सिखाने के लिए इनोवेशन योजनाएं चलाई जाती है ताकि अधिक से अधिक वित्तीय कोष एकत्रित हो l इस ऑनलाइन पोर्टल का एक लक्ष्य यह भी है कि प्रदेश के स्कूलों को आर्थिक रूप से मदद की जाए ताकि उनका विकास हो और इसके लिए इस पोर्टल पर विद्यालयों को गोद लेने की सुविधा भी मौजूद है l ज्ञान संकल्प पोर्टल पर मिलने वाला दान राज्य की स्कूलों और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के विकास पर ही व्यय किया जाता है l इस पोर्टल को पूर्णतया पारदर्शी बनाया गया है मतलब कि दान से प्राप्त एक-एक रुपए का लेखा-जोखा ऑनलाइन रूप में इसी पोर्टल पर उपलब्ध होता है l इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त राशि को स्कूल के विकास जैसे स्कूल परिसर निर्माण, पुनर्निर्माण, प्रांगण पुनरुत्थान इत्यादि में निवेश किया जा सकता है l
ज्ञान संकल्प पोर्टल से दान की प्रक्रिया – ज्ञान संकल्प पोर्टल पर राशि दान करने के लिए दाता का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है एवं उसके पश्चात लॉगिन करना होगा l
- रजिस्ट्रेशन- प्रक्रिया – ज्ञान संकल्प पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दाता को निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा –
• सबसे पहले दाता ज्ञान संकल्प पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://gyansankalp.nic.in/Home/HomePage.aspx# पर जाकर क्लिक करे l
• इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा l होम पेज पर दाता को दो ऑप्शन मिलेंगे l दाता को रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है l
• इसके पश्चात एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें दाता द्वारा अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल-आइडी, देश, राज्य, पेन-कार्ड नंबर, आधार नंबर, पता आदि भरी जानी हैं l
• उपरोक्त जानकारी भरने के बाद केप्चा कोड को भरकर दाता को रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है l
• दाता को अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा l इस ओटीपी को निर्धारित स्थान में भरकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दे l इस प्रकार दाता का ज्ञान संकल्प पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा l इसी दौरान आपको अपना सुरक्षित पासवर्ड भी दर्ज कर देना है l
• ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक ही बार की जानी है l - लॉगिन प्रक्रिया –
• ज्ञान संकल्प पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन हेतु दाता को पुनः इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://gyansankalp.nic.in/Home/HomePage.aspx# पर जाकर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलेगा जिसमें से आपको लॉगिन पर क्लिक करना है l
• इसके पश्चात एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड को भरना है तथा केप्चा भरकर लॉगिन पर क्लिक कर देना है जिससे आप अपने पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे l
3.दान प्रक्रिया –
• दाता जब भी राजस्थान के किसी भी विद्यालय में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से राशि का दान करना चाहेगा, उसे लॉगिन की प्रक्रिया से गुजरना होगा l ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन केवल एक ही बार होना है l
• लॉगिन होने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें से दाता को Donate to a school का चयन कर क्लिक करना है, उसके बाद दाता द्वारा Donate Fund पर क्लिक करना है l
• Donate Fund पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा l इस पेज से दाता को तीन स्टेप्स से गुजरना होगा , जो निम्न प्रकार हैं –
Step-1 सबसे पहले स्कूल के चयन हेतु By District Block Filter अथवा By Shala Darpan School पर क्लिक करना है जिससे एक पेज ओपेन होगा जिसमें निम्न सूचनाएँ select कर दिए गए ऑप्शन से भरी जानी हैं – School Type, District, Block, School.
Step-2 इस step में Select Donation Amount पर क्लिक कर amount (राशि) भरे तथा Frequency में दिए गए ऑप्शन One time, Monthly, Yearly में से उचित ऑप्शन का चयन करें l
Step-3 इस स्टेप में Leave note With Your Donation के कॉलम में राशि donate करने का उद्देश्य लिखें l
तीनों steps से गुजरने के बाद दिया गया केप्चा भर कर सबमिट कर देना है l
• अब Proceed to pay नामक पेज open होगा जिसके द्वारा आप विभिन्न विकल्पों जैसे – डेबिट कार्ड, फोन पे, गूगल पे आदि की सहायता से पूर्णतया सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से आसानी से राशि दान कर सकते हैं एवं दान करते ही receipt भी जनरेट हो जाएगी जिसे हम download कर print भी निकाल सकते हैं l
• इस पोर्टल द्वारा आप किसी भी स्कूल को गोद ले सकते हैं, किसी भी नए प्रोजेक्ट को स्टार्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी स्कूल को वित्तीय सहायता देकर शिक्षा को प्रोत्साहित कर सकते हैं l इसके अलावा इस पोर्टल की सहायता से आप मुख्यमंत्री विद्यादान कोष में भी दान कर सकते हैं l इस पोर्टल पर दान की गयी धनराशि पर आयकर अधिनियम 80[G] के तहत छूट प्राप्त होगी l
ज्ञान संकल्प पोर्टल हेल्पलाइन नंबर – ज्ञान संकल्प पोर्टल पर दाता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो निम्न हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं –
• डिपार्टमेंटल और जनरल सहायता के लिए – 9001739911
• टेक्निकल सहायता के लिए – 9887415785
• ईमेल आईडी – off.csr.dse@rajasthan.gov.in
ad.csr.dse@ rajasthan.gov.in
अंत में मैं शिक्षित समाज से यहीं कहूँगा कि इस पोर्टल की आमजन तक जानकारी पहुंचाए एवं उन्हें विद्यालयों में दान देने हेतु प्रेरित करें l दान देने से धन घटता नहीं है जैसा कि कबीरदास जी ने कहा है –
“चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटिया नीर l
दान दिया धन ना घटे, कह गए दास कबीर ll”
गेस्ट
ब्लॉगर विमलेश चन्द्र वरिष्ठ अध्यापक राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ (चूरु)
12 thoughts on “विद्यालयों में दान का पारदर्शी माध्यम : ज्ञान संकल्प पोर्टल”
Comments are closed.