उदयपुर बलात्कार एवं हत्या प्रकरण में आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन पाटोदी:-( गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं )

Sufi Ki Kalam Se

उदयपुर बलात्कार एवं हत्या प्रकरण में आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
पाटोदी:-( गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं )
गत दिनों उदयपुर के मावली थाना अंतर्गत आदिवासी भील जनजाति की पूजा का करण सिंह द्वारा बलात्कार एवं गला दबाकर हत्या करके शव को 8 टुकड़ों में काटकर घिनौनी करतूत करने पर आज पाटोदी में नायब तहसीलदार को भील समाज के नेतृत्व में सर्वजन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई जल्द से जल्द आरोपियों पर मुकदमा चले और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन आरोपी को फांसी की सजा दे। ताकि ऐसी घिनौनी हरकत फिर कोई किसी के साथ करने से पहले सौ बार सोचे। इसके साथ ही करण सिंह के इस कुकृत्य में साथ देने के लिए उनके माता-पिता को भी ऐसी ही सख्त सजा देने की मांग की गई। इससे पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास प्रांगण में बैठक रखकर सर्व समाज ने इस कुकृत्य पर निंदा। कि वह आरोपी के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया उसके बाद रैली निकालकर जुलूस के रूप में सर्वजन समाज के लोग, भीम सेना के कार्यकर्ता, भील समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उप तहसील कार्यालय पाटोदी पहुंचे। और नायाब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को उक्त प्रकरण में ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई व इन सब की भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार भील जिला परिषद सदस्य रुकमा देवी लोहिया,पुरखा राम प्रजापत पूर्व सरपंच संतोषी जीनगर, पूर्व उपसरपंच राजूराम विराच, नारायण राम,वीरा राम भील, अरविंद बौद्ध, वागाराम गर्ग, लक्ष्मण लोहिया, कुंदनमल जीनगर, मूलाराम विराच सहित सैकड़ों की संख्या में इंसाफ पसंद लोग मौजूद रहे। बलात्कार और मर्डर केस में उदयपुर संभाग में भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन और ज्ञापन दिया गया। व भील सेना द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया। गौरतलब रहे इस पूरे प्रकरण में प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और साथ में ही उनका साथ देने के लिए उनके माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण की जांच की एवं पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया। और अनुसंधान अधिकारी ने 8 दिन के अंदर ही चालान पेश करने की बात कही है। और प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा जल्दी दी जाए साथ ही पूजा के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दिया जाए।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “उदयपुर बलात्कार एवं हत्या प्रकरण में आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन पाटोदी:-( गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं )

  1. Pingback: training music

Comments are closed.

error: Content is protected !!