शादी में आए मेहमानों ने ब्लड बैंक पहुंच किया रक्तदान -हाड़ोती ब्लड डोनर्स सोसाइटी की पहल
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां। 20 अप्रैल। रक्तदान को लेकर जागरूकता अब घर घर पहुंचने लगी है। बुधवार को बारां में एक शादी में आए मेहमानों को हाड़ोती ब्लड डोनर्स सोसायटी के कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मेहरा ने प्रेरित किया तो 3 रक्तदाताओं ने बारां में ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया जिससे रक्त की कमी से परेशान हो रहे हैं मरीजों को तुरंत लाभ मिला। सोसायटी के कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम मेहरा ने बताया कि हे बारां में एक शादी में आए हुए थे तभी किसी अनजान व्यक्ति के लिए रक्त की जरूरत का फोन आया तो शादी में आए मेहमानों को प्रेरित करके तीन रक्तदाताओं से रक्तदान करवाया जिसमें माल बमोरी से विनोद मेहरा ए पाजिटिव, अविनाश मेहरा एबी पाजिटिव व ओम प्रकाश मेहरा ए पाजिटिव ने रक्तदान किया। बारां ब्लड बैंक में रक्त के लिए भटक रहे संतोष बाई व आयशा के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं ने कहा कि उन्हें किसी अनजान के लिए रक्तदान करना बहुत अच्छा लग रहा है हाड़ोती ब्लड डोनर सोसाइटी के रक्तप्रेरक पुरुषोत्तम मेहरा ने बताया कि इन दिनों बारां ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है। ऐसे में रोज कुछ लोगों को प्रेरित करके ब्लड बैंक में रक्तदान करवाया जा रहा है।
8 thoughts on “शादी में आए मेहमानों ने ब्लड बैंक पहुंच किया रक्तदान -हाड़ोती ब्लड डोनर्स सोसाइटी की पहल
”
Comments are closed.