9 मतों की जीत से, इक़बाल अंसारी चूने गए अंसारी समाज के सदर (सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

9 मतों की जीत से, इक़बाल अंसारी चुने गए अंसारी समाज के सदर (सीसवाली न्यूज़)
सीसवाली कस्बे में बुधवार के दिन अंसारी समाज के सदर पद के लिए चुनाव संपन्न हुए, जिसमें इक़बाल अंसारी ने 138 मत प्राप्त कर अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को 9 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।
गौरतलब है कि पूर्व सदर कलाम भाई के कार्यकाल पूरा होने पर, अहले जमात ईदगाह सोसाइटी सदर हाजी अब्दुल गफ़ूर अंसारी की सरपरस्ती में नए सदर के चुनाव संपन्न हुए । चुनाव समिति में हाजी अलानूर पठान, हाजी अब्दुल अजीज मंसूरी, बाबूराज अंसारी रिटायर्ड अध्यापक, अलानूर रिटायर्ड ग्रामसेवक शामिल थे जिन्होंने सुबह नो बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक निष्पक्ष मतदान करवाया । मतदान पश्चात मतगणना हुई जिसमे इक़बाल चंडालिया ने कुल 138 और वाजिद हुसैन गहलोत ने कुल 129 मत प्राप्त किये। इस प्रकार इक़बाल हुसैन को नो मतों से जीत हासिल करने पर अंसारी समाज का नया सदर चुना गया । इस मोके पर समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इक़बाल अंसारी की जीत पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी रहा ।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “9 मतों की जीत से, इक़बाल अंसारी चूने गए अंसारी समाज के सदर (सीसवाली न्यूज़)

  1. Hi i amm kavin, itts my fist time to commenting anywhere, when i
    read tis piecde off writing i thought i coluld also creatye comment
    duee too this brilliant post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!