सिसोदिया और राकेश रॉकी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रनोंदिया-मांगरोल और सरताज नोताडा फाइनल में, कल भिड़ेंगे 20 वीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए

Sufi Ki Kalam Se

सिसोदिया और राकेश रॉकी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रनोंदिया-मांगरोल और सरताज नोताडा फाइनल में
कल भिड़ेंगे 20 वीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए

सीसवाली न्यूज़
20 वी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता सीसवाली के छठे दिन प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल खेले गए जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमान कंवरलाल जी मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्र प्रकाश बोहरा ,रामशंकर जी वैष्णव ,राहुल नागर, मोरध्वज मीणा , महेन्द्र जी मीणा, यशवंत मारन ,बजरंग लाल मालव, दिनेश दाधीच, पुष्पदयाल मीणा, अशोक मीणा कुसया , सत्यनारायण सोनी ,नरेश गोयल, महावीर कहार ,हेमराज सेनी,अन्नू टेलर रोहित नागर, कौशल रायथल ,ओम पापडली ,खेमराज मीणा, रघुवीर कहार आदि क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि आज प्रतियोगिता की शुरुआत पहले पहले सेमीफाइनल अंता स्पोर्ट्स और सरताज क्लब नौताडा के मध्य से हुई। इसमें टॉस जीतकर सरताज क्लब नौताड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सरताज क्लब नौताड़ा ने नदीम धनूरी के शानदार 39 रन और राकेश रॉकी के 47 रन की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 143 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंता स्पोर्ट्स की टीम 10 ओवर में 86 रन ही बना सकी और सरताज क्लब नौताड़ा ने यह मैच 51 रनों से जीता और फाइनल में प्रवेश किया | मैन ऑफ़ द मैच राकेश रॉकी रहे जिन्होंने शानदार 47 रन बनाकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इन्होंने अपनी पारी में 4 गगन चुंबी छक्के लगाए। आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच सानू इलेवन मोड़क और रनोदिया क्लब मांगरोल के मध्य खेला जिसमें शानू इलेवन मोडक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रणोदिया क्लब मांगरोल की टीम मात्र 8 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें नय्युम सिसोदिया ने शानदार 87 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। मैन ऑफ द मैच नय्युम सिसोदिया रहे जिन्होंने शानदार 87 रन बनाए और 2 विकेट लिये। आज के मैच के मुख्य आकर्षण रनोदिया क्लब मांगरोल की टीम में खेलने आए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नय्युम सिसोदिया रहे जो वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कल प्रतियोगिता फाइनल मैच दोपहर 12:00 बजे सरताज क्लब नौताड़ा और रनोदिया क्लब मांगरोल के मध्य खेला जाएगा।।प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सूफी की कलम यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है निर्णायक की भूमिका में अनुभवी युसूफ खान, मोनू मोरवाल, श्याम स्वरूप शर्मा, निरंजन मीणा, मुकेश मीणा,रफीक भाटी, मनोज रावल, महेंद्र नागर, मानकचंद मीणा, गिरिराज मीणा मीडिया एवं न्यूज़ प्रभारी विजय रेनवाल, लक्की भाटी प्रत्येक मैच में बाॅल व्यवस्था का जिम्मा सतेंद्र भाया को दिया गया प्रतियोगिता के दौरान कॉमेंटेटर एवं स्कोर की भूमिका में महबूब खान, मुकेश गोचर, जगदीश मीणा, प्रदीप मीणा, कलाम खान ,इनायत हुसैन, फैजल खान, चंद्र प्रकाश सुमन रहे मैदान व्यवस्था मैं तालिब अंसारी, सत्य नारायण गुप्ता।,नाजिद गोलू राठोर, रामचरण, राहुल गोया रहे|


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “सिसोदिया और राकेश रॉकी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रनोंदिया-मांगरोल और सरताज नोताडा फाइनल में, कल भिड़ेंगे 20 वीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए

  1. Pledase lett mme know iff you’re lookijng for a articloe author ffor your site.
    You hae somee really goodd osts annd I believe I woud bee a golod asset.

    If yoou evr want too tke ome off thee load off, I’d absolkutely love too write some conternt for your blog iin exchgange ffor a link
    bahk too mine. Pledase sednd me ann email iff interested.
    Tank you!

  2. This is thee perfect bog ffor eeryone who wishges to find out about thi topic.

    Youu understand a whole lot itts almot tlugh tto argue wigh you (not that
    I personally would want to…HaHa). You definitely pput a new spikn onn a topoic that’s bden written about forr decades.
    Excelent stuff, just excellent!

  3. I wass suggested tgis blog by wway off mmy cousin. I
    amm noow not cerfain whetther this submit is written by
    way oof him as no onne lse reaize such specified about my difficulty.

    You’re wonderful! Thaznk you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!