ऑल मुस्लिम इस्लाही समिति ने झंडा फहराकर मनाया गणतंत्र दिवस
कोटा न्यूज़
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑल मुस्लिम इस्लाही समिति कोटा की जानीब से हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस मौक़े पर मुख्य अतिथि हाजी शूजाउद्दीन रहे, जिहोने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके साथ ही राष्ट्रगान भी किया गया । सदर सदाकत हुसैन ने बताया कि उपस्थित सभी मेंबरो और बच्चों ने सलामी दी । कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं और बच्चों को लड्डू वितरित कर गिफ्ट दिए गए
![](https://sufikikalamse.com/wp-content/uploads/2025/01/9897310c-2a45-4b6a-ba58-059efd44b597-1-1024x768.jpg)
![](https://sufikikalamse.com/wp-content/uploads/2025/01/24a68319-b8a1-4c19-adb6-676dfa7aadc7-1-768x1024.jpg)
![](https://sufikikalamse.com/wp-content/uploads/2025/01/bf27b02f-ffee-45d4-93cd-4545042406bf-1-768x1024.jpg)