माधोपुर में पेयजल संकट, लोगो को नही मिल रहा पीने का पानी
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 20 अप्रेल। रामपुर टोंडिया ग्राम पंचायत के माधोपुर गांव में रोड के पास आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगी ट्यूबवेल की मोटर खराब हो जाने के कारण लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है। इस बस्ती के सहरिया जनजाति की महिलाएं अन्य मोहल्लों में जाकर पानी लाती है।ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी बराबर ध्यान नही दिया जा रहा है।इस कारण गर्मी के मौसम में सहरिया जनजाति के लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वही पेयजल योजना के तहत लोगो ने नल कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिए उसके बाद भी अभी तक इनको कनेक्शन नही दिए गए है। युवा मंच के सदस्य लालजी सहरिया,हरिओम सहरिया,निरमा सहरिया,संगीता सहरिया,लक्ष्मी सहरिया,बिंदुराज सहरिया,चिंताराम सहरिया व जाग्रत महिला संगठन की सेकंड लाइन की महिला जाम्फली सहरिया,छोटी बाई,गायत्री बाई, रामप्यारी सहरिया,राजेश बाई ने बताया कि बार बार मोटर खराब होने के कारण दिक्कत हो रही है।ग्राम पंचायत में जाते है तो संतोषजनक जवाब नही दिया जाता है। इन लोगो ने बताया कि गांव में अन्य समुदाय के मोहल्लों में पानी की समुचित व्यवस्था कर रखी है।सहरिया जनजाति के लोगो की कोई सुनने वाला नही है।सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर भार्गव ने बताया कि लोग पीने को लेकर परेशान हो रहे है।गांव में पेयजल योजना का काम चल रहा है। उसका कार्य भी पूर्ण नही हुआ है। लोगो को अभी नल कनेक्शन नही मिले है।जबकि शुल्क भी जमा करवा दी गयी है। सहरिया जनजाति की बस्तियों में ग्राम पंचायत द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।उन्होंने तुरंत बस्ती की मोटर ठीक करवाकर व पेयजल योजना के तहत नल कनेक्शन देकर पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सहायक सचिव गजनलाल वर्मा ने बताया कि अभी एक माह पहले ही नयी मोटर लगाई गयी थी। फिर भी अगर खराब हो गयी होगी तो ठीक करवा दिया जावेगा।
14 thoughts on “माधोपुर में पेयजल संकट, लोगो को नही मिल रहा पीने का पानी”
Comments are closed.