राज श्री योजना से मदरसों को बाहर करना मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा से खिलवाड़ :- मोहम्मद रिजवान खान
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने एक बयान जारी कर राज श्री योजना से मदरसों को बाहर करने के गहलोत सरकार के निर्णय की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह मदरसों में पढ़ने वाली मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा से खिलवाड़ हैं। उन्होनें अपने बयान में कहा कि सरकार का यह निर्णय मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित कर देगा। मदरसो में पढ़ने वाली अधिकतर लड़कियाँ गरीब परिवारों से आती हैं। राज श्री योजना से मिलने वाली 45 हजार रूपए की सहायता से वे आसानी से सीनियर स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण कर लेती थी। सरकार के इस गलत निर्णय से मदरसों में पढ़ने वाली मुस्लिम लड़कियाँ बीच में ही अपनी शिक्षा बंद करने को मजबूर हो जायेगी। सरकार के इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए उन्होनें कहा कि मदरसा बोर्ड सरकार द्वारा संचालित है ऐसे में मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसें कैसे गैर सरकारी बताकर उन्हें राज श्री योजना से बाहर कर दिया गया हैं। उन्होनें सरकार को चेतावनी देते हुए मांग की कि सरकार अपने निर्णय में सशोधन करते हुए पुनः मदरसों को राज श्री योजना में शामिल करें। अन्यथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सरकार के इस निर्णय के खिलाफ पूरे प्रदेश में जन आदोंलन खड़ा करेगी जो निर्णय बदलें जाने तक जारी रहेगा। सरकार लगातार मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर गलत निर्णय ले रही है, कभी उर्दू भाषा को प्राथमिक स्कूलों से खत्म करने की साजिश करती है, कभी मदरसों का अनुदान रोक देती है, आखिर सरकार मुसलमानों के साथ ऐसे भेदभाव पूर्ण निर्णय क्यों लेती हैं।
18 thoughts on “राज श्री योजना से मदरसों को बाहर करना मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा से खिलवाड़ :- मोहम्मद रिजवान खान”
Comments are closed.