सीसवाली कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्सव ,पुरुस्कार वितरण एवम भामाशाह सम्मान समारोह । का आयोजन आज दिनांक 28 जनवरी 2023 शनिवार को हुआ। प्रोग्राम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम हुए । स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बारहवीं बोर्ड के बिद्यार्थियों की विदाई भी की गई । विद्यालय के छात्र- छात्राओ द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई । विद्यालय के प्रतिभावान छात्र- छात्राओ एवं 100% परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया । अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य धनराज महावर व स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम के अतिथि अनीता नागर जिला परिषद सदस्य, गोपाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य, प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय ,भामाशाह नरेश कुमार सोनी, हंसराज मीणा पुस्तकालय अध्यक्ष, राम प्रसाद बेरवा सेवानिवृत्त व्याख्याता, आबिद अली सेवानिवृत्त व्याख्याता, लड्डू सोनी ,केदार लाल , अध्यापक रामेश्वर मीणा हरिशंकर मीणा ,दिनेश मीणा, जुगराज मीणा सरपंच प्रतिनिधि रायथल, कृष्ण मुरारी जी शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता, हंसराज जी गुप्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शौकत अली प्रधानाचार्य, कुलदीप मीणा व्याख्याता ,सत्य प्रकाश पारेता वरिष्ठ अध्यापक, फूलचंद वर्मा व्याख्याता, स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य मिश्री लाल शर्मा ,राजाराम मीणा शेख कमालुद्दीन, ललिता मीणा, तलविंदर सिंह, ममता बेरवा ,चंद्रकला गुप्ता, मोहनलाल मीणा, चंचलेश मालव, विष्णु प्रसाद नामा ,महावीर प्रसाद मीणा ,गीता माली ,अब्दुल हमीद, हरिओम जांगिड़, रिंकू राठौर ,जितेंद्र सिंह राठौड़ ,मुकेश बाबू मालव, श्याम सुंदर यादव ,मनोज कुमार नागर, पवन गोड़,मनोज कुमार लोदवाल ,पिंकी नामा, चतुर्भुज सोलंकी उपस्थित रहे । मंच का संचालन उस्मान गनी पठान ,महेश कुमार दाधीच व श्रीमती गुड्डी देवी मीणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच के आह्वान पर छात्र छात्राओं और शिक्षको ने मिलकर ज़बर्दस्त नृत्य भी किया । कार्यक्रम समापन के बाद छात्र-छात्राओं व अतिथियों को भोजन कर विदा किया गया।
वार्षिकोत्सव के प्रोग्राम देखने के लिए Utube चैनल देखे sufi ki kalam se 👇👇👇
https://youtube.com/@sufikikalamse5196
14 thoughts on “वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों संग जमकर नाचे शिक्षक (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.