सीसवाली के स्वामी विवेकानन्द स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न
आज स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सीसवाली ब्लॉक अंता मे वार्षिक उत्सव एवं समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया । समारोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों की कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा विदाई करवाई गई । साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । समारोह में बाहर से पधारे गणमान्य अतिथियों का प्रधानाचार्य श्री रघुवीर प्रसाद मीणा एवं स्टाफ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । समस्त कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार महला एवं सुरेश चंद्र रेगर द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संचालन में छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कई तरह की प्रस्तुतिया देकर शमा बांध दिया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्यों का सामूहिक नृत्य मुख्य आकर्षण रहा । इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।
17 thoughts on “सीसवाली के स्वामी विवेकानन्द स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न”
Comments are closed.