अमिताभ बच्चन के टीम प्लेयर, धनुरी को देखने उमड़ी भीड़
दिग्गजों से सजी टीम नोताडा ने, गतअपविजेता शाह क्लब और जावेद डायमंड क्लब को किया बाहर
सीसवाली न्यूज़
20 वीं चैम्पियंस ट्रॉफी सीसवाली के आखरी लीग मैचो में जबरदस्त भीड़ उमड़ आई जिसके मुख्य आकर्षण सरताज क्लब नौताड़ा की टीम में खेलने आए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नदीम धनुरी रहे जो वर्तमान में अमिताभ बच्चन स्पॉन्सर्ड मांझी मुंबई की तरफ से खेलते हैं। धनुरी को देखने के लिए आज मैदान में इतनी भीड़ थी जितनी अमूमन फाइनल मैच में देखने को मिलती है । धनुरी ने अपने व्यक्तव में सीसवाली प्रतियोगिता के आयोजन की और उनके स्वागत सत्कार किए जाने की प्रशंसा की।
चैम्पियंस क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतियोगिता के चौथे दिन अतिथि के रूप में स्थानीय नगरपालिका के वार्ड पार्षद वेद प्रकाश यादव ,गिरिराज जन्नत ,प्रभात गौतम ,रफ़ीक भाटी
लोकेश बेरवा पुलिस विभाग से महेन्द्र सिंह ,कमलेश चौधरी, तेजपाल सिंह और नरेन्द्र सिंह रहे।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि आज प्रतियोगिता की शुरुआत शाह क्लब सीसवाली और फतेहपुर क्लब सिसवाली के मध्य प्रथम मैच से हुई। इसमें टॉस जीतकर फतेहपुर क्लब सिसवाली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी शाह क्लब सीसवाली ने विजेन्द्र वर्मा झुंझुनू के शानदार 77 रन और अशोक चीना के 44 रन की सहायता से निर्धारित 10 ओवर में 143 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी की टीम निर्धारित दस ओवर में 86 रन ही बना सकी और शाह क्लब सीसवाली ने यह मैच 57 रनों से जीता मैन ऑफ़ द मैच विजय वर्मा रहे जिन्होंने शानदार 77 रन बनाकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। इन्होंने अपनी पारी में 10 गगन चुंबी छक्के लगाए।
आज का दूसरा मैच डायमंड क्लब रावतभाटा और सरताज क्लब नौताड़ा के मध्य खेला जिसमें सरताज क्लब नौताड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड क्लब रावतभाटा की टीम मात्र 70 रन बना सकी मैन ऑफ द मैच राकेश चौधरी रहे जिन्होंने शानदार 42 रन बनाए और एक विकेट लिया ।
आज का तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच शाह क्लब सीसवाली और सरताज क्लब नौताड़ा के मध्य खेला गया जिसमें शाह क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरताज क्लब नौताड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में 114 रन बनाए तथा 115 रन का बड़ा लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह क्लब सीसवाली की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 75 रन बनाये। इस प्रकार से यह मैच सरताज क्लब नौताडा ने 39 रन के बड़े अंतर से जीता | मैन ऑफ द मैच अजीत कड़वासरा रहे जिन्होंने 41 रन बनाये और दो विकेट लिए । इस तरह सरताज क्लब नौताड़ा सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बनी |
कल प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमान कवरलाल मीणा होंगे।।प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सूफी की कलम यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है निर्णायक की भूमिका में अनुभवी युसूफ खान, मोनू मोरवाल, श्याम स्वरूप शर्मा, निरंजन मीणा, मुकेश मीणा,रफीक भाटी, मनोज रावल, महेंद्र नागर, मानकचंद मीणा, गिरिराज मीणा मीडिया एवं न्यूज़ प्रभारी विजय रेनवाल, लक्की भाटी प्रत्येक मैच में बाॅल व्यवस्था का जिम्मा सतेंद्र भाया को दिया गया प्रतियोगिता के दौरान कॉमेंटेटर एवं स्कोर की भूमिका में महबूब खान, मुकेश गोचर, जगदीश मीणा, प्रदीप मीणा, इनायत हुसैन, फैजल खान, चंद्र प्रकाश सुमन रहे मैदान व्यवस्था मैं कलाम खान,तालिब अंसारी, नाजिद गोलू राठोर, रामचरण,रहे।